नवनियुक्त चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आज काम संभालते ही साफ कर दिया कि हर चीज के लिए दायर जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्या कोर्ट हर चीज की मानिटरिंग कर सकती है। आपको बता दें कि आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ शामिल थे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पहले दिन की शुरुआत में ही मेशनिंग करने वाले वकील को रोका। उन्होंने कहा कि कोई मेशनिंग नही। हम इसके लिए पैरामीटर तय करेंगे। आप याचिका दायर कीजिए वो तय प्रक्रिया से लिस्ट होगी। चीफ जस्टिस के समक्ष जब वकील प्रशांत भूषण ने मेंशन करते हुए कहा कि कुछ रोहिंग्या मुसलमानों को जबरन वापस भेजा जा रहा है तब चीफ जस्टिस ने कहा कि आप याचिका दायर कीजिए ये लिस्ट की जाएगी।