
जानिए आज आपके इलाके में कहां होगी बिजली कटौती
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे : मानसरोवर में सेक्टर 10 से 69, सेक्टर 4 शॉपिंग सेंटर, किरण पथ बड़ा बाजार, मध्यम मार्ग, 9, आईसीआईसीआई बैंक, जेके ज्वैलर्स, पुष्पा होंडा, जयपुर हॉस्पिटल, राजीव विहार, 6 डी इंजीनियर्स कॉलोनी, मोनिका विहार प्रथम और द्वितीय, राधा मुकुट विहार, मान्यावास, गोरी विहार विस्तार, पटेल मार्ग, कृष्णा विहार विस्तार ए बी सी ब्लॉक, पदम् विहार, एसबीबीजे बैंक कॉलोनी, अशोक विहार, उदय नगर बी, गणेश नगर, मिथिला विहार, कैलाशपुरी, विजय नगर, बाहुबली नगर, उत्तम नगर, सुमेर नगर विस्तार ए बी सी ब्लॉक, वरुण कॉलोनी, दादूदयाल कॉलोनी, चीलगाड़ी रेस्टोरेंट, न्यू सांगानेर रोड, मांग्यावास, सेक्टर 40, राजपूताना स्कूल, ज्योति विहार, तुलसी विद्यापीठ, 200 फीट रोड, कृष्णा विहार द्वितीय, श्याम वाटिका, तिरुपति विहार, मिथिला विहार, वास्तु श्री कॉलोनी, सोहन नगर बी, शिवराज विहार ए बी सी ब्लॉक, महेश विहार, शिव विहार सी, तीजा विहार, ज्योति विहार एवं आसपास, तिरुपति विहार, मिथिला विहार प्रथम, मेट्रो सिटी, 200 फीट बायपास, कृष्णा नगर, कमल विहार, महारानी रेस्टोरेंट, मेट्रो मास हॉस्पिटल, न्यू आतिश मार्केट एवं आसपास वीटी अपार्टमेंट, अपेक्स कॉलेज, रेयान स्कूल, सांगानेर क्षेत्र में प्रिंटर नगर, सीताबाड़ी, प्रहलाद कॉलोनी, माथुर वैश्य नगर, गुलाब विहार, वायरलैस ऑफिस, दालमील, हायर सेकेंडरी रोड, शनि मंदिर, खटीकों की ढाल व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे : मालवीय नगर सेक्टर 12 और 14, सिद्धार्थ नगर, सोडाला स्थित पंचमुखी चौराहा, खादी कॉलोनी, शिव कॉलोनी व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : आदर्श नगर क्षेत्र में जैन हॉस्पिटल, सिंधी कॉलोनी, वाटरवक्र्स, देना बैंक, मंगलम हॉस्पिटल, गोविन्द मार्ग का कुछ भाग, राम मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, बर्फखाना, राजापार्क गली नं. 1 से 7, रामगली नं. 1 से 8, उदय मार्ग, सूरज मैदान, जनता कॉलोनी एवं जनता शॉपिंग सेंटर के आसपास, महेश नगर, भागीरथ नगर, देवी पथ, वैशाली नगर क्षेत्र में चित्रकूट सेक्टर 9, अक्षरधाम रोड एवं आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे : निर्माण नगर क्षेत्र में कस्तूरबा नगर, रानीसती नगर, उदय नगर ए, श्याम नगर सर्किल के आसपास।
सुबह 9 से शाम 4 बजे : पांच्यावाला क्षेत्र में रघुनाथ विहार, मूर्ति नगर, संस्कार विहार, मीणावाला, सुभाष नगर, कृष्णकृपा, बैंक कॉलोनी, एलआईसी कार्यालय, कृष्णा स्क्वायर, वैशाली एस्टेट, सेवन हेवन, कनक वृंदावन, जयपुर बाग व आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : श्याम धर्मकांटा, आरसीएस के आसपास का क्षेत्र झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र।
Published on:
21 May 2020 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
