
mustard crop in Rajasthan : जयपुर के बस्सी क्षेत्र में पाले की चपेट में आई सरसों एवं चने की फसल को किसान ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे है। करीब 15 दिन पहले तेज सर्दी के कारण भांकरोटा, कादेड़ा, किरतपुरा, तामडिया सहित अनेक पंचायत क्षेत्रों में सरसों एवं चने की फसल में काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते किसान फसलों को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने को मजबूर है।
किसानों का कहना है कि पाले की चपेट में आने के कारण सरसों की फली में दाने सिकुड़ गए है। वहीं भांकरोटा गांव में सरसों की फसल बिल्कुल खराब हो गई है। जिसके चलते किसान सरसों की खड़ी फसल को नष्ट कर रहे है।
किसान रामनारायण चौधरी भांकरोटा, भंवरलाल चोपड़ा, रमेश स्वामी, मोहन लाल यादव, शेर सिंह का कहना है कि बीमा कंपनी की ओर से फसलों का मौका मुआयना नहीं करवाया। बीमा कंपनियां प्रीमियम राशि तो सालाना काटती है, लेकिन मुआवजा नहीं देती है। जिससे गुस्साए किसानों ने राज्य सरकार के शिकायत पोर्टल व बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई है।
किसानों ने बताया कि फसल में 80% से ज्यादा नुकसान होने के बाद भी मुआवजे के लिए तरस रहे है। किसानों का कहना है कि बीमा कंपनियों को सूचना देने के बाद भी अब तक कोई बीमा अधिकारी जायजा लेने यहां नहीं पहुंचा और उसके बाद किसानों ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
Published on:
06 Feb 2023 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
