
कोटा की हवा दिल्ली जितनी जहरीली, वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 दर्ज
जयपुर। Kota Air Pollution: राजस्थान में कोटा की हवा की गुणवत्ता दिल्ली के बराबर खराब हो गई है। सोमवार शाम को आई केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली और कोटा का एक्यूआइ ( वायु गुणवत्ता सूचकांक) 353 दर्ज हुआ है। इसके अलावा 328 पर पहुंचा जयपुर का एक्यूआइ 289 पर आ गया है। हालाकि जयपुर की हवा अब भी खराब स्थिति में हैं। उधर, भिवाड़ी की हवा और ज्यादा खराब हो गई है। यहां रविवार को एक्यूआइ 308 था जो सोमवर को बढ़कर 337 दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि कुछ दिन तक राजस्थान की हवा की गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। बहरहाल 17 से 19 नवंबर के भी चार संभाग में बारिश की संभावना को देखते हुए कहा जा रहा है कि कोटा, उदयपुर और जयपुर की हवा बारिश के बाद साफ हो सकती है।
लग सकता है पर्यटन सीजन को झटका
राजस्थान की हवा को लेकर बात की जाए तो 24 घंटे के भीतर ही जोधपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 274 से बढ़कर 320 दर्ज किया गया है। उधर, कोटा 375 से घटकर 24 घंटे के भीतर 353 पर आ गया है। उदयपुर की बात करें तो यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 331 से बढ़कर 348 पर पहुंच गया है जो दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि राजस्थान में भिवाड़ी, कोटा और उदयपुर की हवा लगातार खराब होती जा रही है।
पर्यटन सीजन की बात करें तो उदयपुर में नवंबर और दिसंबर के महीने में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। यही हाल जयपुर का रहता है, लेकिन जयपुर की हवा में हल्का सुधार इस ओर भी इशारा कर रहा है कि आने वाले दिनों में हवा साफ हो सकती है। बड़ी बात यह है कि राजस्थान में जिन स्थानों पर नवंबर और दिसंबर में पर्यटकों की भीड़ रहती है वहां यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादा रहा तो पर्यटन को बड़ा धक्का लग सकता है।
यहां की हवा बहुत खराब
देश के अन्य शहरों की बात करें तो अंकलेश्वर, भिवानी, भिवाड़ी, बुलंदशहर, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हिसार, जिंद, मानेसर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, रोहतक, सिरसा की हवा बहुत खराब चल रही है।
Published on:
15 Nov 2021 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
