
ठेकेदार को कार्यालय बुलाकर खुलेआम 50 हजार रुपए रिश्वत लेने वाले थर्मल के उप मुख्य अभियंता एल.के. नंदवाना समेत पांचों अधिकारी शनिवार को अदालत में सिर झुकाए पहुंचे।
इन्हें एसीबी टीम ने शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से सभी को 7 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया। वहीं नंदवाना की मां का मुम्बई में निधन होने पर भी उनकी ओर से पेश 15 दिन के अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र को अदालत ने खारिज कर दिया।
थर्मल में ठेकेदार रंगबाड़ी निवासी नाथूलाल नागर ने थर्मल अधिकारियों के खिलाफ उसके बकाया बिलों का भुगतान करने की ऐवज में रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी में की थी।
एसीबी टीम ने शुक्रवार को उप मुख्य अभियंता एल.के. नंदवाना को नागर से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। वहीं अधीक्षण अभितंता आर.के. छावल, सहायक अभियंता चंद्रशेखर शर्मा व राजीव लोहमी और सहायक लेखाधिकारी कैलाश शर्मा को रिश्वत के लिए परेशान करने और षड्यंत्र में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया।
कागजी कार्यवाही के बाद सभी को देर रात नयापुरा थाने भेज दिया। दोपहर बाद उनका मेडिकल करवाया और पौने तीन बजे करीब एएसपी देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम सभी को तीन जीपों से लेकर अदालत पहुंची।
उन्हें अदालत के बाहर मुख्य सड़क पर गाड़ी से उतारा और पैदल ले जाकर अदालत में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया।
Published on:
31 Oct 2015 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
