
- सरूण्ड व पनियाला थाना पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
जयपुर। उप-महानिरीक्षक पुलिस एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार कोटपूतली-बहरोड़ जिले में साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस थाना सरूंड व पुलिस थाना पनियाला की टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
ग्रामीणों, दुकानदारों एवं विद्यार्थियों को किया जागरूक
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों, दुकानदारों एवं विद्यार्थियों को साइबर ठगी, ओटीपी शेयरिंग, फर्जी लिंक, कॉल फ्रॉड, केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सभी को जागरूक किया गया कि कोई भी संदिग्ध कॉल या मैसेज आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
आमजन से की अपील
साइबर जागरूकता अभियान का उद्देश्य आमजन को डिजिटल युग में सुरक्षित बनाए रखना है ताकि वे तकनीक का उपयोग सतर्कता के साथ कर सकें। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की निजी जानकारी अनजान व्यक्ति से साझा न करें और किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर नजदीकी थाने में तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं।
Published on:
12 Jun 2025 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
