
कोटपूतली। राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसी 3 साल की बच्ची चेतना को निकालने के लिए लगातार दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन, मंगलवार सुबह तक कोई सफलता नहीं मिली पाई है।
बोरवेल में फंसी तीन साल की चेतना करीब 18 घंटे से भूखी-प्यासी है। बोरवेल की चौड़ाई कम होने से वह हिलढुल नहीं पा रही है। बच्ची को निकालने के लिए रात में दो बार को देसी जुगाड़ का सहारा लिया गया। लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई।
बताया जा रहा है कि अब बच्ची के कपड़ों में हुक फंसाकर उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने बच्ची के परिजनों से परमिशन मांगी है। क्योंकि ऐसा करने से बच्ची के चोटिल होने की आंशका है। बोरवेल की चौड़ाई कम होने के कारण भी रेस्क्यू में थोड़ी परेशानी आ रही है।
सीसीटीवी कैमरे के अनुसार बालिका बोरवेल में सिर के बल गिरी हुुुई है। इससे उसको ऑक्सीजन आपूर्ति में भी परेशानी हो रही थी। बोरवेल की चौडाई कम होने से उसके मूवमेन्ट की भी कोई गुंजाइश नहीं थी। बालिका को खाने-पीने की व्यवस्था भी नही हो सकी। ऐसे में बच्ची भूखी प्यासी है।
बांदीकुई व दौसा में बोरवेल में गिरने वालों को बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले तीन युवकों को भी एसडीआरएफ की टीम अपने साथ लेकर पहुंची। टीम में शामिल जगमाल, नाथूराम व बलराम को बोरवेल में गिरी मोटर बाहर निकालने का अनुभव है। इन्होंने लोहे की रिंग बनाकर सरियों की सहायता से रिंग को नीचे बोरवेल में उतारा। लेकिन, अभी सफलता नहीं मिली है।
बालिका के बोरवेल में गिरने की जानकारी होने व बोरवेल से उसकी आवाज नहीं सुनाई देने पर उसकी माता व परिजनों की रूलाई फूट पड़ी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अलावा ग्रामीण बालिका सुरक्षित जिदंगी के लिए प्रार्थना करते रहे।
यह भी पढ़ें
बता दें कि सरूण्ड थाने के ग्राम किरतपुरा की ढाणी बडियाली वाली में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे खेल-खेल में तीन वर्षीय बालिका खुले बोरवेल में 150 फीट नीचे गिर गई थी।
यह भी पढ़ें
इसके बाद एनडीआरएफ व एसआरडीएफ के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुुुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन मंगलवार सुबह तक कोई सफलता नहीं मिली है।। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत और एएसपी वैभव शर्मा मौके पर है।
Updated on:
24 Dec 2024 09:39 am
Published on:
24 Dec 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
