
kotputli news
Chetna Borewell Rescue: कोटपूतली के किरतपुरा की ढाणी बडियावाली में तीन वर्षीय बालिका चेतना को 9 दिन बाद भी बोरवेल से नहीं निकाला जा सका है। प्रशासन बार-बार परिजनों को आश्वस्त कर रह है कि बालिका का रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण में है। टीम बच्ची को फाइंड आउट करने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम ने सुरंग में खुदाई मिस डायरेक्शन में कर दी। जिसके बाद प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू हो गए। क्योंकि कल रात प्रशासन ने बालिका के करीब पहुंचने का दावा किया जा रहा था। 9 दिन से मासूम चेतना के बाहर नहीं निकलने पर परिजनों की उम्मीदें धीरे-धीरे धराशायी होते जा रही है। हालांकि प्रदेशवासी चेतना के लिए दुआ कर रहे है।
कल रात प्रशासन ने बालिका को बाहर निकाल कर उसे अस्पताल तक पहुंचाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। अस्पताल में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। मौके पर भी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। बालिका को बोरवेल से निकालकर सीधे अस्पताल पहुंचाने की प्रशासन की योजना थी। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते टनल खुदाई का काम भी जारी है।
टनल में कठोर पत्थर होने की वजह से खुदाई करने में समय लग रहा है। प्रशासन व एनडीआरएफ टीम प्रयास में जुटे हैं। नीचे उतरकर चट्टाननुमा पत्थर को तोड़कर हॉरिजेन्टल सुरंग बनाने में कई चुनौतियों को सामान करना पड़ा है। सर्दी के चलते बाहर का तापमान कम होने सुरंग के अंदर का तापमान अधिक रहने से राइट मैनर को कार्य करने में परेशानी हो रही है। बालिका तक पहुंचने के लिए सुरंग की दिशा तय करने के लिए भीलवाड़ा, अजमेर व खेतडी कॉपर से खान विशेषज्ञ बुलाए गए हैं।
Published on:
31 Dec 2024 10:35 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
