16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटपूतली तहसीलदार सीमा खेतान ‘लापता’!, जयपुर कलक्टर भी परेशान

रात तक जिला प्रशासन के पास तहसीदार की सूचना नहीं

2 min read
Google source verification
seema khaitan

कोटपूतली तहसीलदार सीमा खेतान 'लापता'!, जयपुर कलक्टर भी परेशान

विजय शर्मा / जयपुर। जिले के कोटपूतली तहसील के तहसीलदार कहां हैं, किसी को कुछ नहीं पता। तहसील से लेकर एसडीएम, एडीएम और कलक्टर जगरूप सिंह यादव ( Jagroop Singh Yadav ) खुद उन्हें तलाश रहे हैं, लेकिन किसी को उनकी खबर नहीं है। आखिरकार कलक्टर ने बिना कारण बताए ही मुख्यालय छोडने और बार—बार फोन करने के बाद भी जबाव नहीं देने पर उन्हें चार्जशीट भिजवाई गई है।

यह भी पढ़ें :15 दिन से नहीं बजाया राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत, कांग्रेस बोली नहीं हुआ भुगतान, भाजपा ने बताया नाकामी

हुआ यूं कि कोटपूतली तहसीलदार सीमा खेतान की तहसील में नहीं बैठने और काम नहीं निपटाने की शिकायत लोगों ने जिला कलक्टर को की थी। इसके बाद कलक्टर ने एडीएम को तहसीलदार से बात करने के लिए। एडीएम का फोन नहीं उठाने पर कलक्टर के पीए ने फोन किया। जबाव नहीं आने के बाद कलक्टर ने खुद फोन किया। इस पर कलक्टर का फोन भी नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें :अब नहीं होगा परकोटे में किसी भी तरह का निर्माण कार्य, बनेगा नो व्हीकल जोन

थक हार कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने कोटपूतली एसडीएम कार्यालय से कर्मचारी भेजकर तहसीलदार का पता लगवाया, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिली। आखिरकार तहसीलदार सीमा खेतान को बिना सूचना मुख्यालय छोडने और फोन नहीं उठाने पर चार्जशीट थमाई गई है। चार्जशीट उनको भेजी गई है। सोमवार रात तक जिला प्रशासन को तहसीलदार की सूचना नहीं आई। इस मामले में जिलाा कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि तहसीलदार कहां है इसकी सूचना अभी तक हमें नहीं आई हैं, उनके नाम चार्जशीट तैयार कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : जयपुर शर्मसार, दो भाइयों ने अपनी ही नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, मां ने पीड़िता को डांटकर किया चुप

गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर कलक्टर जगरूप सिंह यादव समय—समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों का निरीक्षण करते रहे हैं। अनुपस्थित नहीं मिलने पर कई बार यादव ने अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं।