24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलवानों के अनशन के समर्थन में जयपुर में पैदल मार्च, कृष्णा पूनिया ने कहा, देश का मान बढ़ाने वाली बेटियां रो रही हैं खून के आंसू

-पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और राजस्थान खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने राजस्थान विश्वविद्यालय से गांधी सर्किल तक निकाला पैदल मार्च, कृष्णा पूनिया ने कहा, दुख की बात यह है कि देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियों को आज जातियों में बांटा जा रहा है

3 min read
Google source verification
krishna_poonia.jpg

जयपुर। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को पद से हटाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में चल खिलाड़ियों के धरने के समर्थन में पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया भी सामने आई हैं। खिलाड़ियों के समर्थन में कांग्रेस विधायक और राजस्थान खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार और बीजेपी पर भी बृजभूषण सिंह को बचाने के आरोप लगाए।

कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को राजस्थान विश्वविद्यालय से लेकर गांधी सर्किल तक पैदल मार्च निकाला और धरना दिया। कृष्णा पूनिया ने कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलता तब तक हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

देश का मान बढ़ाने वाली बेटियां आज खून के आंसू रोने को मजबूर
कृष्णा पूनिया ने कहा कि जिन बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को मेडल दिलाया और उसका मान बढ़ाया वो बेटियां आज खून के आंसू रोने को मजबूर हैं, वो सड़कों पर बैठकर धरना दे रही हैं। कृष्णा पूनिया ने कहा कि अपनी अस्मत बचाने के लिए बेटियों ने शोषण के खिलाफ आवाज उठाई तो उनको न्याय मिलना चाहिए लेकिन बार-बार खिलाड़ियों से ही सवाल किया जा रहा है, बार-बार उनसे पूछा जा रहा है, लेकिन जिस व्यक्ति के ऊपर पोक्सो एक्ट का मुकदमा लगा हुआ है वो आराम से मीडियम इंटरव्यू दे रहा है।

दिल्ली में धरने के दौरान बारिश से उनके कपड़े और बिस्तर तक भीग गए हैं लेकिन पुलिस उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही है उनके साथ मारपीट की गई है जो बर्दाश्त नहीं है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संज्ञान लेना चाहिए।

एक सांसद खिलाड़ियों से बड़ा हो गया
कृष्णा पूनिया ने कहा कि आज एक सांसद खिलाड़ियों से बड़ा हो गया है, खिलाड़ी पिछले कई दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार और बीजेपी अपने सांसद को बचाने में लगी हुई है। उन्हें अभी तक पद से से हटाया नहीं गया न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


बेटियों के अनशन को राजनीतिक मंच बताना गलत
कृष्ण पूनिया ने कहा कि बेटियों के अनशन को राजनीतिक मंच बताया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है। बेटियों ने पहले भी अनशन किया था तब उन्होंने किसी भी राजनेता को अपने मंच पर नहीं आने दिया था, तब यह वादा किया गया था कि 3 महीने में कमेटी बनाकर इस मामले को निपटाया जाएगा लेकिन जब 3 महीने के बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ तब बेटियां और खिलाड़ी फिर से धरने पर बैठे हैं और तमाम पॉलिटिकल पार्टियों के लोगों को भी सामने आना पड़ा है, आज पॉलिटिकल पार्टी ही नहीं देश के तमाम लोगों को भी उनका समर्थन करना पड़ेगा जो इन खिलाड़ियों को आइडियल बताते हैं।

बेटियों को जाति में बांटना शर्मनाक
कृष्णा पूनिया ने कहा कि बीजेपी और कई अन्य नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर भी बेटियों की जातियों को लेकर अलग-अलग टिप्पणी की जा रही जो कि सही नहीं है क्योंकि जिन बेटियों ने देश को मेडल दिलाएं हैं वो उस वक्त देश की बेटी थी और आज उन्हें जाति में बांटा जा रहा है, यह बहुत ही शर्मनाक बात है। उन बेटियों ने इंटरनेशनल लेवल पर देश का मान बढ़ाया है।

कृष्णा पूनिया ने कहा कि पूरी बीजेपी अपने सांसद को बचाने में लगी हुई है, बृजभूषण सिंह की जगह कोई आम आदमी होता तो कब का सलाखों के पीछे होता। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर खिलाड़ियों का धरना चल रहा है। इस धरने में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई अन्य नेताओं ने भी जाकर अपना समर्थन दिया था।

वीडियो देखेंः- Exclusive : CM Gehlot की पत्रिका से ख़ास बातचीत, राजस्थान में सरकार रिपीट के सवाल पर कही 'दिल की बात'