27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kesariya Mahapanchayat: जाट महाकुंभ और ब्राह्मण महापंचायत के बाद 2 अप्रेल को क्षत्रिय समाज की ‘केसरिया महापंचायत’

Kesariya Mahapanchayat: राष्ट्रीय करणी सेना 2 अप्रेल को 'केसरिया महापंचायत' का आयोजना करने जा रही है। इसमें समाज के सवर्ण संगठन और विभिन्न संगठनों के हित के लिए मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Divita Singh

Mar 28, 2023

capture.jpg

Kesariya Mahapanchayat: जयपुर। राजधानी में 2 अप्रेल को विद्याधर नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय करणी सेना की ओर से ' केसरिया महापंचायत' का आयोजना किया जाएगा। इस महापंचायत में क्षत्रिय समाज के लाखों लोग एकजुट होकर समाज के हित के लिए विभिन्न मांगों को केन्द्र—राज्य सरकार के सामने रखेंगे। राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने संत समाज के समक्ष सोमवार को पिंकसिटी प्रेसक्लब में पोस्टर विमोचन किया। महापंचायत में क्षत्रिय समाज के लाखों लोग व साधु संत और सर्वण संगठन भी भाग लेंगें। महापंचायत में प्रदेशभर के साथ ही अन्य राज्यों और शेखावाटी से 40 हजार से अधिक लोग शिरकत करेंगे। महापंचायत कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा होगी।

महापंचायत में होंगे तीन मंच

महापंचायत के लिए तीन मंच तैयार करवाए जा रहे हैं, जिसमें एक मंच साधु संत के लिए, दूसरा मंच अन्य संगठनों के समर्थन करने वाले प्रमुख लोगों के लिए और तीसरा मंच सवर्ण संगठन के साथ वीआईपी गेस्ट के लिए।

संत स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने कहा कि क्षत्रिय समाज शुरू से संतों का आदर सम्मान करता आया है। संत समाज की अध्यक्षता त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपालदास करेंगे।


ये रहेगी प्रमुख मांगें:

महापंचायत में क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन और सनातन बोर्ड बनाने की मांग की जाएगी।

- ईडब्ल्यूएस आरक्षण को 10 से 14 प्रतिशत बढ़ाने, ईडब्ल्यूएस से जुड़ी जमीन, मकान, प्लाट की शर्त हटाने, ईडब्ल्यूएस बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण बिना ब्याज के लोन की मांग ताकि समाज के लोगो को फायदा पूरा मिल सके।
- समाज के इतिहास व महापुरुषों की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही का अधिकार।
- फर्जी मुकदमें वापस लेने की मांग सहित अन्य मुद्दें उठाएंगे।