कुकरखेड़ा में मुंफलियो की बंपर आवक। खिले किसानो के चेहरे। देखें तस्वीरें।
जयपुर में कुकरखेड़ा अनाज मंडी में इन दिनों मूंगफली की बंपर आवक है। जहा नजर जाती है वही पर आपको मूंगफली दिख जाती है। इससे किसानों और व्यापारियों दोनो के मुख पर मुस्कान दिख जाती है। लेकिन इन दिनों बारिश के डर ले चलते दोनो को हो थोड़ी चिंता भी है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।