
news & Photos rajasthan
राजधानी के जेएलएन मार्ग पर पैंथर दिखे जाने के बाद से बंद पड़ा कुलिश स्मृति वन आमजन के लिए फिर खुल गया है। शनिवार को मॉर्निग वॉक करने वाले लोग बड़ी संख्या में अंदर पहुंचे। अब हरी घास और पेड़-झाडिय़ों में जहां-तहां झांक एवं घूम रहे हैं...
जैसे ही खुला, लोगो नें राजस्थान पत्रिका की पहल को सराहा
वन विभाग का जेएलएन मार्ग स्थित कुलिश स्मृति वन पर लगा ताला शनिवार को मॉर्निंग वॉकर के लिए खुल गया। प्रतिदिन सुबह तीन घंटे के लिए कुलिश स्मृति वन खुलेगा। शनिवार सुबह स्मृति वन पहुंचे लोगों ने राजस्थान पत्रिका की पहल को सराहा। कहा कि राजनीति के चलते एक बार को स्मृति वन बंद हो ही गया था लेकिन राजस्थान पत्रिका ने स्मृति वन खोलने को लेकर आवाज उठाई और जनता को जीत मिली।
Video: जयपुर में अब यहां घुसे हैं पैंथर, भोजन बचा है कम, इसलिए 1 साल में 4 बार जेएलएन मार्ग पर आ चुके हैं
वन विभाग के मुताबिक, सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के साथ ही योग कर सकें। सुबह छह से नौ बजे तक स्मृति वन खुलेगा और फिर बंद हो जाएगा। स्मृति वन खुलवाने को लेकर मॉर्निंग वॉकर ने जेएलएन मार्ग जाम किया और शिकायतें की।
jaipur/smriti-van-opened-and-banned-for-visitors-even-when-panthers-not-caught-2522419.html">
Read: कर्पूरचंद्र कुलिश स्मृति वन में वॉक के लिए टूटा लोगोंं का सब्र, रेलिंग फांदकर अंदर गए, बोले- पैंथर है तो क्या हुआ?
दरअसल, गत 5 मार्च की देर रात जेएलएन, जलधारा और कॉमर्स कॉलेज के पास नर-मादा पैंथर संग शावक देखा गया। इसके बाद ऐहतियातन वन विभाग ने स्मृति वन कर दिया। पैंथर परिवार की तलाश में अभियान चलाया। स्मृति वन में पगमार्क मिले लेकिन पैंथर का परिवार नहीं मिला। 9 दिन बाद फिर स्मृति वन बंद कर दिया।
Read: मॉर्निंग वॉक के लिए कुलिश स्मृति वन खुलवाना चाह रहे जयपुरवासी, चिकित्सा मंत्री सर्राफ को ज्ञापन
स्मृति वन को खोलने के लिए वन विभाग पांच सदसीय गठित की गई। कमेटी ने मंथन और मॉर्निंग वॉकर की मांग पर भ्रमण के लिए स्मृति वन खोलने का निर्णय लिया। मॉर्निंग वॉक व योग करने वाले बहुत परेशान थे। उन्होंने मॉरनिंग वॉक व योगा के लिए प्रदर्शन किया था।
इस तरह से चला घटना क्रम
-5 मार्च की देर रात जेएलएन मार्ग पर पैंथर को देखा गया।
-16 मार्च से स्मृति वन को आमजन के लिए किया बंद।
-18 मार्च को फिर से किया बंद, इसके बाद से बंद पड़ा है।
देखें वीडियो: जब पैंथर देखे गए जयपुर में...
Published on:
22 Apr 2017 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
