25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापंचायत के जरिए कुमावत समाज का शक्ति प्रदर्शन, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण की मांग

भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों से विधानसभा चुनाव में दस-दस टिकट, लोकसभा चुनाव में दो टिकट देने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
mahapanchayat_1.jpg

जयपुर। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को कुमावत समाज की महापंचायत आयोजित हुई। महापंचायत में जयपुर जिले समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रहे। भीषण गर्मी में भी सुबह से ही महापंचायत में भाग लेने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बना। महापंचायत से जुड़े दीनदयाल कुमावत ने बताया कि महापंचायत के जरिए ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत करने की मांग सहित अन्य मांगें स्पीकर बिरला के समक्ष रखी गईं।

आयोजका कहना है कि प्रदेश में करीब 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुमावत समाज का 25 से 70 हजार मतदाता है। करीब 65 विधानसभा क्षेत्रों में 10 से 25 की संख्या में मतदाता है। इस लिहाज से उन्हें राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम में बैंड बाजों की मधुर स्वरलहरियां भी सुनाई दी। इस दौरान हैलिकॉप्टर से भी पुष्पवर्षा की गई। महापंचायत में औरंगाबाद, मुंबई, सूरत, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से कई जनप्रतिनिधियों भी शामिल हुए।

ये रखी प्रमुख मांगें
-भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों से विधानसभा चुनाव में दस-दस टिकट, लोकसभा चुनाव में दो टिकट देने की मांग
-ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने
- समाज के छात्रावासों के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करवाने
-कुमावत समाज के भवन निर्माण एवं वास्तु के कार्य से जुड़े कारीगरों के लिए स्थापत्य कला बोर्ड बनाने व उसके अधीन स्थापत्य कला यूनिवर्सिटी का गठन करने की मांग की गई ताकि रोजगार के अवसर मिले
-राजस्थान की धरोहरों, स्मारकों पर इनके कुमावत वास्तुकारों के नाम लिखकर इन्हें सम्मान मिले।
- जातिगत आधार पर जनगणना की जाने एवं शिल्पकला के नाम से डाक टिकट जारी की जाए।