16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbhalgarh Tiger Reserve Project : फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर राजस्थान सरकार ने नहीं की कोई कार्रवाई-दीया कुमारी

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की सदस्य और राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने नई दिल्ली में एनटीसीए की बैठक में भाग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 10, 2022

Kumbhalgarh Tiger Reserve Project : फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर राजस्थान सरकार ने नहीं की कोई कार्रवाई-दीया कुमारी

Kumbhalgarh Tiger Reserve Project : फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर राजस्थान सरकार ने नहीं की कोई कार्रवाई-दीया कुमारी

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की सदस्य और राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने नई दिल्ली में एनटीसीए की बैठक में भाग लिया। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सामने आया कि एनटीसीए ने संभावित टाइगर रिजर्व के रूप में कुम्भलगढ़ और टॉडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की फिजिबिलिटी आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दीयाकुमारी ने कहा कि एनटीसीए ने 10 नवंबर 2021 को राज्य सरकार को उपयुक्त कार्रवाई के लिए फिजिबिलिटी आकलन रिपोर्ट भेजी थी ताकि कुंभलगढ़ और टॉडगढ़ वन्यजीव अभयारण्यों को टाइगर रिजर्व घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने एनटीसीए की बैठक में मौजूद राजस्थान के मुख्य वन्यजीव वार्डन, अरिंदम तोमर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट की मंजूरी में तेजी लाने के लिए कहा। सांसद दीया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यावरण राज्य मंत्री हेमाराम चौधरी से अपील की कि एनटीसीए की फिजिबिलिटी आकलन रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि वन्यजीव अभयारण्यों को टाइगर रिजर्व घोषित किया जा सके। रिजर्व से क्षेत्र में पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह रिपोर्ट की मंजूरी के संबंध में राज्य सरकार के साथ सक्रिय रूप से संपर्क करेंगी। सांसद ने देश में वन्यजीव अभयारण्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी सुझाव दिए। आपको बता दें कि दीया कुमारी लगातार अभयारण्यों को बचाने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्हें एनटीसीए की सदस्य भी केंद्र सरकार ने बनाया था, ताकि राजस्थान के अभयारण्यों की दशा को सुधारा जा सके।