जयपुर

Kushti : पहलवानों ने आजमाए दांव-पेच, कुश्ती दंगल में दर्शक हुए रोमांचित

श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती ग्राम रतनपुरा में जीणमाता मंदिर परिसर में वार्षिक मेला भरा। आयोजन समिति ने मेले के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता भी करवाई गई, जो मेले का मुख्य आकर्षण रही। इस कुश्ती दंगल में स्थानीय पहलवानों ने दांव-पेज आजमाए।

less than 1 minute read
May 12, 2025

- रतनपुरा में जीणमाता मंदिर परिसर में वार्षिक मेला भरा

- मेल में सांस्कृतिक संध्या व भजन संध्या का भी आयोजन हुआ

जयपुर। श्रीमाधोपुर के निकटवर्ती ग्राम रतनपुरा  में जीणमाता मंदिर परिसर में  वार्षिक मेला भरा। आयोजन समिति  ने मेले  के दौरान  कुश्ती प्रतियोगिता  भी करवाई गई, जो मेले का मुख्य आकर्षण रही। इस कुश्ती दंगल में स्थानीय पहलवानों ने दांव-पेज आजमाए। इन्हें देख दर्शक रोमांचित हुए। मेले के पूर्व रात्रि रंगारंग  सांस्कृतिक भजन संध्या  आयोजित की गई।  इसमें  कलाकारों ने  रंगारंग  भजनों  की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का सकारात्मक मनोरंजन किया। श्रद्धालुओं, भक्तगणों ने मातारानीजीण भवानी के दरबार में खीर-चूरमे का भोग लगाकर मन्नतें मांगी। मेला कमेटी ने कुश्ती प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कई प्रतिनिधि, ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चे आदि लोग मौजूद थे।

Published on:
12 May 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर