
प्रतीकात्मक फोटो
Lado Protsahan Yojana : राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना से बेटियों चेहरे खिलेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को भजनलाल सरकार एक लाख रुपए देगी। पर शर्त यह है कि यह एक लाख रुपए बेटी के 21 वर्ष पूरे होने तक पूरे 7 किश्तों में दिया जाएंगे। अशोक गहलोत सरकार में राजश्री योजना को बदलकर भजनलाल सरकार में इसे लाडो प्रोत्साहन योजना नाम दिया है। पहले इस योजना में सिर्फ 50 हजार रुपए ही मिलते थे। इस योजना में 1 अगस्त 2024 और उसके बाद जन्मीं बालिका ही शामिल हो सकेंगी।
इस योजना में सरकारी व निजी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाएं शामिल हैं। इस योजना में सभी धर्म व जाति को शामिल किया गया है।
1- प्रसूता का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य।
2- बच्ची का जन्म सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होना अनिवार्य।
3- इस योजना में सभी बराबर।
4- बच्ची का जन्म 1 अगस्त 2024 और इसके बाद का होना जरूरी।
5- सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य।
6- सरकारी वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/home में मिलेगी जानकारी।
- योजना का लाभ 7 किश्तों में दिया जाएगा।
- लड़की के जन्म पर ढाई हजार रुपए।
- बेटी के 1 साल पूरे होने और संपूर्ण टीकाकरण होने पर ढाई हजार रुपए।
- पहली कक्षा में बालिका के प्रवेश पर 4 हजार रुपए।
– कक्षा छठीं में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए मिलेंगे।
- बेटी के 10वीं कक्षा में दाखिले पर 11 हजार रुपए।
- 12वीं कक्षा में दाखिला करवाने पर 25 हजार रुपए।
- ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु होने पर 50 हजार रुपए।
इस प्रकार 7 किश्तों में राजस्थान सरकार इस योजना के तहत 1 लाख रुपए देगी।
Updated on:
04 Mar 2025 03:47 pm
Published on:
04 Mar 2025 03:46 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
