26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Late Kiran Maheshwari : प्रथम पुण्यतिथि पर याद की जा रहीं स्वर्गीय किरण माहेश्वरी, जानें क्या हो रहे कार्यक्रम?

स्व. किरण माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि आज, कहीं विचार गोष्ठी तो कहीं रक्तदान शिविर, भाजपा नेता-कार्यकर्ता दे रहे स्व. माहेश्वरी को श्रद्धांजलि, विधायक पुत्री ने भी किया मां को नमन

less than 1 minute read
Google source verification
Late Kiran Maheshwari firsth death anniversary, latest news updates

जयपुर।

प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया जा रहा है। भाजपा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिये उन्हें श्रद्धांजली दी जा रही है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन कर रहे हैं।

दिवंगत नेता की पुत्री व राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भी अपनी मां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने बताया कि किरण माहेश्वरी की याद में आज राजसमंद सहित प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

माहेश्वरी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय राजसमंद में आज 'किरण विचार संगोष्ठी' रखी गई है, जिसमें दिवंगत नेत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया जाएगा। वहीं पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक गौसेवा और रक्तदान शिविरों के आयोजन करते हुए भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


दिवंगत किरण माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई आयोजन हुए। राजसमंद में सुंदर कांड एवं भजन संध्या कार्यक्रम के अलावा दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसमें "अक्षय किरण" नाम की पत्रिका का विमोचन किया गया।