25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के चांदपोल इलाके में देर रात हुई फायरिंग, घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 02, 2018

firing

राजधानी के चांदपोल इलाके में देर रात हुई फायरिंग, घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती

जयपुर।

राजधानी में अवैध हथियार परेशानी की वजह बनते जा रहे हैं। संजय सर्किल थाना इलाके में सोमवार रात दो जनों की आपसी रंजिश में एक ने दूसरे पर फायर कर दिया। इसमें दूसरे के पेट में गोली लगी है। मामले में घायल को पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घटना के बारे में पता चलने पर अस्पताल के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। गोली मारने वाले की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। थानाधिकारी जितेंद्र गंगवानी का कहना है कि अकबर अली और मुन्ना तलवार में पिछले कुछ दिनों से आपसी रंजिश चल रही है। रात को मुन्ना तलवार ने चांदपोल बाजार में मुहम्मदी होटल के नजदीक अकबर को अकेला देख पिस्टल से फायर कर दिया। गोली अकबर के पेट में लगी। इसके बाद मुन्ना फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मुन्ना तलवार के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।

दूसरी ओर आतंकी संगठन से सोमवार को जयपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी स्टेशन मास्टर के नाम से आए खत के जरिए दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा मजबूत कर दी गई है, वहीं खत के बारे में सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटाने में लगी हुइ हैं। फिलहाल मामले से जुड़े सभी पक्ष इस पर बोलने से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर के नाम से एक पीले लिफाफे में खत आया था, जिसमें लश्कर ए तैय्यबा नाम के आतंकी संगठन की ओर से कुछ लिखा हुआ था। जानकारी करने पर पता चला कि आतंकी संगठन ने रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी हुई थी। इसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। बताया जाता है कि मामले की जानकारी के लिए एटीएस भी लगातार जानकारी जुटाई जा रही है। एेसे पहले भी कई बार धमकी भरी सूचना मिल चुकी है। मामले की जानकारी के लिए कहा जा रहा है कि कहीं किसी शरारती तत्व का मामला तो नहीं। पुलिस डाक विभाग से पता कर रही है कि पत्र से कहां से भेजा गया है।