जैसलमेर में आयोजित डाक मेले में डाक निदेशक केके यादव ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
जैसलमेर. व्यवसायिकता की दौड़ में बने रहने के लिए डाक विभाग नई पहल की तैयारी में है। ग्राहकों को एक ही जगह पर जनोपयोगी व सस्ती सेवाएं मिले इसके लिए डाक विभाग आधुनिक तकनीक आईटी से जुड़ रही है। इस तकनीक से जुड़ कर लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
यह बात पश्चिमी क्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने जैसलमेर के प्रधान डाकघर में आयोजित डाक मेले के दौरान उपस्थित ग्राहकों व डाक अभिकर्ताओं को कही। उन्होंने कहा कि डाक विभाग चिठ्ठी पत्री व मनी ऑर्डर बांटने के साथ बचत और बीमा सेवाएं भी दे रहा है। अब इन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी डाकघरों को कोर बैैकिंग से जोउ़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभ डाकघर अब नेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग व एटीएम सुविधाओं से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि जैसलमेर के 17 डाकघर कोर बैकिंग से जुड़ चुके है और प्रधान डाकघर में एटीएम सेवा शुरू की जा चुकी है। आने वाले दिनों में ग्रामीण डाक सेवकों सहित विभाग के सभी कर्मचारियों को नवीन तकनीक से जोड़ा जाकर हाईटेक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाकघरों को सुविधाजनक बनाने के लिए यहां सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोड़कर मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्केनर, डिजिटल कैमरा, सिगनेचर व दस्तावेज स्केनिंग के लिए यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इससे गांव में ही लोगों को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने डाक विभाग की योजानाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को इसका लाभ लेने की सीख दी। उन्होंने बालिकाओं की सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक पीआर कड़ेला ने ग्राहको को बेहतर सेवा देने का भरोसा दिलाया। ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल सोनी ने विचार व्यक्त किए।
पासबुकों का किया वितरण
डाक मेला के दौरान विभिन्न बचत योजनाओं, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना के नए खाते खोले गए और हाथों हाथ पासबुकें वितरित की गई। पासबुकों का वितरण डाक निदेशक केके यादव की ओर से किया गया।
इस मौके पर जैसलमेर व पोकरण उपमंडल के कर्मचारियों को पारितोषिक देकर स मानित किया गया। संचालन डाक निरीक्षक सुमित कुमार सैनी, संचालन सहायक विनय खत्री ने किया। कार्यक्रम में डाक निरीक्षक राजेन्द्रसिंह भाटी, वासुराम मेघवाल, डाकपाल, लालूराम भील आदि उपस्थित रहे।