
Rajasthan CHO paper leak: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुुआ है। परीक्षा के पेपर के सवाल सात बजे ही सोशल मीडिया पर आ गए। यह सवाल इंटरनेशनल नंबर से करौली निवासी सीएचओ अभ्यर्थी विनोद मीणा के पास आए थे।
पत्रिका कार्यालय आकर सारे सबूत पेश किए:
विनोद ने पत्रिका कार्यालय आकर सारे सबूत पेश किए हैं। विनोद मीणा का कहना है कि सात बजे एक इंटरनेशनल नंबर से पेपर के सवाल आए। उसने ये सभी सवाल पढ़े, लेकिन गंभीरता से नहीं लिए। इसके बाद उसने ये सवाल सुनीता को भेज दिए। सुनीता के पास सुबह 8:02 बजे सवाल भेजे।
सवाल कहां से आए और भेजने वाले व्यक्ति कौन?
सुनीता ने परीक्षा खत्म होने के बाद सवाल पढ़े और मीडिया में बता दिया। विनोद का कहना है कि इससे वह डर गया और अपना नाम महेश बताया। विनोद का कहना है कि एसओजी जाकर सभी साक्ष्य सौंपेगा। सवाल कहां से आए और भेजने वाले व्यक्ति कौन हैं, इस सवाल पर उसने कहा कि उसे जानकारी नहीं है।
Published on:
22 Feb 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
