
चौमूं (जयपुर)। चौमूं के पास चौमूं चंदवाजी स्टेट हाइवे 8 बी पर बने कुशलपुरा टोल को फ्री करने की मांग को लेकर पांच पंचायतों के ग्रामीणों यहां 23 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। उनकी मांग है कि टोल प्लाजा के आस—पास के पांच गांवों को टोल फ्री किया जा जाए। इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में रविवार को धरनार्थियों व पुलिस प्रशासन के बीच जमकर लाठी भाटा जंग हुई। जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।
हुआ यूं कि रविवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण धरनास्थल से उठकर टोल प्लाजा की ओर बढ़े तो बीच में ही पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ओर धरनार्थियों में आपस में झड़प हो गई। ऐसे में देखते ही देखते झडप लाठी-भाटा जंग में बदल गई। जिस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
READ NEWS : जयपुर के पास बगरू में श्रीजुगलदरबार मेले में शाही ऊंटगाड़ी, शहनाई पर भजनों की धुन और शाही लवाजमे के साथ आतिशबाजी
इस दौरान एक आंसू गैस के गोला एक व्यक्ति पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चौमूं सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। घायल का उपचार एसएमएस के ट्रोमा वार्ड में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस लाठी-भाटा जंग में एसीपी दीपक शर्मा व जाटावाली चौकी प्रभारी मंजू चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
अमराराम को किया गिरफ्तार
पुलिस ने धरनास्थल से किसान नेता अमराराम के साथ दर्जनों ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अमराराम को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा कर ले गए। करीब आधा घंटा चली लाठी भाटा जंग में दर्जनों ग्रामीण पर पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने धरने के पास स्थित घरों में घुसे ग्रामीणों को पीछा कर भगाया। पुलिस प्रशासन की ओर से धरनार्थियों की गाड़ियों को उठाकर ले गई।
यह अधिकारी मौजूद
मौके पर एसडीएम प्रियव्रत सिंह चरण, तहसीलदार गजानन्द शर्मा, ग्रामीण एसपी डॉ रामेश्वर सिंह , एसीपी दीपक शर्मा, कालाडेरा इंचार्ज रूपनारायण यादव, कोटपूतली सीईओ वीरेंद्र सिंह, गोविंदगढ़ इंचार्ज, सामोद इंचार्ज, सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Updated on:
01 Apr 2018 10:14 pm
Published on:
01 Apr 2018 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
