18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाधीनता दिवस के दिन अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की लॉन्चिंग, निशाने पर मोदी सरकार

राशन डीलरों को हर पैकेट पर मिलेगा 10 रुपए का कमीशन, अन्नपूर्णा फूड पैकेटयोजना में एक करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा

2 min read
Google source verification
annapurna_1.jpg

जयपुर। 77वें स्वाधीनता दिवस के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लॉन्चिंग की। बिरला सभागार में दोपहर 3 बजे से हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महेश जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य विधायक भी मौजूद रहे। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के जरिए करीब 1 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।

राशन डीलरों को मिलेगा 10 रुपए का कमीशन
वहीं अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित करने का जिम्मा राशन डीलरों को दिया गया है। इसके लिए प्रदेश के करीब 28 हजार राशन डीलरों को हर पैकेट पर 10 रुपए का कमीशन सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि एनएफएसए में जो 2 किलो चावल मिलता है अब इसी योजना में सरकार को गेहूं और चावल फ्री करना चाहिए।

ये मिलेगा फूड पैकेट में
वहीं प्रत्येक माह मिलने वाले फूड पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडीन नमक, 1 किलो चीनी 1 किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम मिर्च और 50 ग्राम हल्दी पाउडर शामिल है।


थीम सॉन्ग में गहलोत को बताया अशोक महान
वहीं अन्नपूर्णा फूड पैकेट की योजना की लॉन्चिंग के दौरान थीम सॉन्ग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अशोक महान बताया गया।

केंद्र सरकार को लिया निशाने पर
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकतंत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है तो उन्हें अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को देखना चाहिए, जहां पर लोकतंत्र लगभग खत्म हो चुका है। वहां चुनाव कराने के भी पैसे नहीं है लेकिन कांग्रेस ने 70 साल तक इस देश में लोकतंत्र को मजबूत रखा। आज लोकतंत्र की वजह से ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचनाओं को स्थान मिलना चाहिए, कई बार लोकतंत्र में जिंदाबाद और मुर्दाबाद भी सुननी पड़ती है यही लोकतंत्र की खासियत है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उदयलाल आंजना में भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया। डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में खड़े होकर अनर्गल बातें बोलते हैं उनको थोड़ा सा भी ज्ञान नहीं है कि सरकार कैसे चलती है, वे चाहे तो राजस्थान के मुख्यमंत्री से सीख ले सकते हैं। हमने राजस्थान में कानून बनाकर जो भी योजनाएं लागू की हैं उन्हें कोई भी सरकार नहीं बदल पाएगी।

वीडियो देखेंः- संकेत... गहलोत ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा!