13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का आरोप, कांग्रेस जुगाड़ की सरकार,साढ़े चार साल में कानून व्यवस्था चौपट

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा ने पेपर लीक मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल, सतीश पूनिया का आरोप, गहलोत सरकार ने तो सदन में और न ही सदन के बाहर कोई परफॉर्मेंस दिखा पा रही है

2 min read
Google source verification
satish_poonia_123.jpg

जयपुर। प्रदेश में एक के बाद एक कई पेपर लीक मामले और लचर कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। भाजपा नेताओं का कहना है कि राजस्थान में सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल जुगाड़ की सरकार है।

पिछले साढे 4 साल के शासन में कांग्रेस ने तो सदन के अंदर और न ही सदन के बाहर कोई परफॉर्मेंस दिखाई है। अगर सरकार ने थोड़ा बहुत भी काम किया होता तो जनता की जुबान पर होता। साढ़े 4 साल सरकार आपसे झगड़ों में ही उलझती रही है। सरकार के मंत्री एक दूसरे पर आरोप लगाते आ रहे हैं।

कानून व्यवस्था चौपट

इधर गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर से ही सरकार पर सवाल खड़े करने को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। कांग्रेस के विधायक की सदन में सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जब सरकार का इकबाल कम होता है तो कानून व्यवस्था भी कमजोर होती है। सतीश पूनिया ने कहा कि भर्तियां निकलने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।

वसुंधरा के जन्मदिन के सवाल को टाल गए पूनिया

इधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चार मार्च को होने वाले जन्मदिन समारोह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए लेकिन उन्होंने युवा मोर्चा के घेराव कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रदेश में पेपर लीक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई पेपर लीक हो रहा है इसी को देखते हुए 4 मार्च को भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगा।

कांग्रेस है महंगाई की जनक

इधर केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपएकी वृद्धि के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि महंगाई की जनक कांग्रेस सरकार है। कांग्रेस ने 60 सालों में महंगाई को कम करने के कोई प्रयास नहीं किए । कोरोना काल में केंद्र सरकार के सामने बड़ी चुनौती थी लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोना का शानदार प्रबंधन किया और दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है।

तैयारी के साथ सदन में नहीं आते मंत्री

इधर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने भी गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए। रामलाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में सरकार के मंत्री तैयारी के साथ नहीं आते हैं एक भी सवाल का उत्तर मंत्री सदन में नहीं दे पा रहे हैं। कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है 2003 में कांग्रेस पार्टी 56 सीटों पर सिमट गई थी। 2013 में 21 सीटों पर सिमट गई थी और आगामी चुनाव में 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी सिमट जाएगी।

राजे का जन्मदिन कार्यक्रम पहले से तय

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन समारोह और भाजयुमो का प्रदर्शन 4 मार्च को ही होने के सवाल पर रामलाल शर्मा ने कहा कि वसुंधरा राजे का जन्मदिन कार्यक्रम 4 मार्च को पहले से ही तय था। इसमें कोई कंट्रोवर्सी नहीं है लेकिन हाल ही में 2 पेपर लीक हो गए हैं और पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए ही युवा मोर्चा ने 4 मार्च को ही सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है।

वीडियो देखेंः- किरोड़ी का पूनिया पर निशाना...बोले सतीश पूनिया ने किया निराश..