
राजस्थान बना तीसरा राज्य, राज्य के कॉलेजों को अब लॉ यूनिवर्सिटी से लेनी होगी सम्बद्धता
जयपुर
Dr. Ambedkar Law University : राज्य के लॉ कॉलेजों ( Law Colleges ) को नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 ( academic session 2020-21 ) से अब डॉ अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय ( Dr. Ambedkar Law University ) से सम्बद्धता लेनी होगी। यानि नए सत्र से इन कॉलेजों के प्रवेशित और नामांकित होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेने और डिग्री ( ( examinations and degrees ) देने समेत अन्य काम अब अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा। हालांकि राज्य के विश्वविद्यालयों के घटक कॉलेजों को छोड़कर बाकी सभी विधि कॉलेजों की सम्बद्धता के लिए बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के साथ ही राजस्थान देश में अब तीसरा राज्य बन गया है जहां राज्य के विधि विश्वविद्यालय राज्य की लॉ यूनिवर्सिटी से संबद्ध होंगे। अभी तमिलनाडू और कर्नाटक में ऐसा था, अब राजस्थान भी इसमें शामिल हो गया है।
डॉ अंबेडकर विधि विवि के कुलपति डॉ देवस्वरूप ( Vice Chancellor of Dr. Ambedkar Law University, Dr. Devswaroop ) ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के साथ ही प्रदेश के समस्त विधि महाविद्यालयों की डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के साथ संबद्धता की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य में अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित होने से पहले सभी विधि महाविद्यालय उस क्षेत्र विशेष के विश्वविद्यालयों से संबद्धता हासिल कर संचालित होते थे, लेकिन अब प्रदेश के सभी विधि महाविद्यालय नए सत्र 2020—21 से डॉ.अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर से सम्बद्ध होंगे। उच्च शिक्षा विभाग की शासन सचिव शुचि शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
विवि जल्द शुरू करेगा सम्बद्धता प्रक्रिया
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने बताया कि पूरे प्रदेश में वर्तमान में 88 विधि महाविद्यालय हैं, इन महाविद्यालयों की सत्र 2020-21 की संबद्धता के लिए नियमानुसार प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। अभी संबद्धता राजस्थान विश्विद्यालय की प्रक्रियाओं के अनुरूप ही होगी। इस सम्बंध में शीघ्र ही अंबेडकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना अपलोड की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी तथा गुणवत्ता एवम मापदंडों में कोई शिथिलता नहीं बरती जाएगी।
पुराने विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था
कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने बताया कि विधि विश्विद्यालय का स्थाई कैम्पस जमवरामगढ़ में होगा और समस्त कार्य समयबद्ध रूप से संचालित होगा। साथ ही सरकार के निर्णयानुसर सत्र 2019-20 तक तथा उससे पूर्व के प्रवेशित और नामांकित छात्र अपना पाठ्यक्रम बिना किसी व्यवधान के पूर्ववर्ती विश्वविद्यालयों के अंतर्गत ही पूर्ण करेंगे। पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर उन्हीं विश्वविद्यालयों से उपाधि प्राप्त करेंगे।
Updated on:
22 Jul 2020 05:02 pm
Published on:
22 Jul 2020 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
