31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Law And Order: संवेदनशील इलाकों में बढ़ेगी निगरानी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी होगी सख्त

CLG Meeting: जयपुर में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर, जिला प्रशासन और पुलिस ने आमजन से की अपील: शांति और भाईचारा बनाये रखें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 28, 2025

Peace And Security: जयपुर। जयपुर जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। रविवार को वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के माध्यम से आयोजित बैठक में डॉ. सोनी ने उपखण्ड अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षकों से क्षेत्रीय कानून व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रत्येक स्तर पर संवाद अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों के साथ सतत् संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा।सोशल मीडिया की भूमिका को गंभीरता से लेते हुए डॉ. सोनी ने अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतर्क मॉनिटरिंग की जाए। सूचना तंत्र को मजबूत करने और संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्थानों की पहचान करें।

सभी उपखंडों में पुलिस थानों पर सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) एवं शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के मौजिज नागरिकों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद कर कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: PTET: एक बार फिर बढ़ी पीटीईटी परीक्षा में आवेदन की तिथि, 15 जून को होगी परीक्षा

डॉ. सोनी ने संवेदनशील स्थानों, प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों तथा पर्यटन स्थलों पर सतत् निगरानी रखने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी जारी किए। साथ ही, संभावित तनाव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त जाप्ता लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए भी कहा।

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और शांति व भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करें।


यह भी पढ़ें: Holiday : क्या परशुराम जयंती पर घोषित राजकीय अवकाश की बदलेगी तिथि

Story Loader