11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बीकानेर के कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर बीस लाख की रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 22, 2024

लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बीकानेर के कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर बीस लाख की रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी रामचन्द्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा बीकानेर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे करधनी थाना इलाके से डिटेन कर कालवाड़ थाना पुलिस को सौंप दिया।

एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि
फिरौती मामले में वांछित चल रहे गैंग के वांछित सदस्य रामचंद्र डूडी के बारे में सूचना मिली कि यह जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया है। इस पर टीम ने करधनी थाना इलाके में 206 बीघा के पास आरोपी को पकड़ लिया।
गैंगस्टर रामचंद्र डूडी के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूटपाट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह वारदात करने कहां आया था।


कार पर किया था फायर
बीकानेर जिले के गंगा शहर निवासी कपड़ा व्यापारी विकास शर्मा अप्रैल 2022 में प्रॉपर्टी कारोबार करने जयपुर आया था। एक दिन वह अपने दो दोस्तों के साथ घूम कर लौट रहा था। कालवाड़ रोड सुशांत सिटी के पास एक एक्सयूवी में सवार शिव भुलेरी, सचिन हरियाणा, कपिल शर्मा, दाना राम व अन्य ने उसकी क्रेटा कार पर फायर किया। डर कर तीनों नीचे उतरकर भागने लगे। विकास के दोनों दोस्त किसी घर में छुप गए, लेकिन विकास बदमाशों के हत्थे चढ़ गया।


अपहरण कर मांगे थे 20 लाख रुपए
बीकानेर के इन बदमाशों ने हथियार से दो और फायर कर 20 लाख रुपए मांगे और व्हाट्सएप कॉल से रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात कराई। जिन्होंने जल्दी पेमेंट के लिए उसे धमकाया। घबराकर विकास ने बीकानेर निवासी अपनी जानकार से इनकी गैंग के किसी सदस्य को पेमेंट करवा दिया। फिरौती मिलने के बाद वह दूसरी गाड़ी से बदमाश विकास को जोबनेर के पास छोड़ गए। बदमाशों के डर से एक साल तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। जब उसे पता चला कि इस गैंग के कई बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है तब 10 मार्च 2023 को विकास ने थाना कालवाड़ में घटना के संबंध में रिपोर्ट दी थी।