31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan पर हमले का लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बनाया था प्लान, पाकिस्तान से आए थे हथियार; जानें क्या थी प्लानिंग

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश में मुंबई पुलिस ने एक और साजिश का खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

Lawrence Bishnoi Gang Planning Exposed : बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश में मुंबई पुलिस ने एक और साजिश का खुलासा किया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पनवेल में सलमान खान की कार पर हमले का प्लान बनाया था। जिसके लिए हथियारों का बंदोबस्त पाकिस्तान के हथियार सप्लायर से किया गया।

मामले में नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को टिप मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने कनाडा में रह रहे उसके चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से AK-47, M-16 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदे थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले दो दिन 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इन दो ‘VIP’ सीटों पर हार-जीत को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने दिया बड़ा संकेत

यह थी पूरी योजना…

सलमान खान पर हमले की योजना लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बनाई थी। इनका मकसद था कि सलमान खान की गाड़ी को रोककर उन पर हमला करें या उनके पनवेल फार्महाउस पर धावा बोलना था। सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने वाले दो शूटरों की गिरफ्तारी से एक महीने पहले यह योजना बनाई गई थी। नवी मुंबई पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस हत्याकांड की योजना की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव रिजल्ट के पहले फलोदी सट्टा का बदला रुख, परेशानी में आ गए ये उम्मीदवार

पुलिस आरोपी को राजस्थान से किया था गिरफ्तार

इससे पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले मामले में मुंबई क्राइम ब्राच ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है। चौधरी ने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने के साथ रेकी करने में मदद की थी।

यह भी पढ़ें : राजधानी जयपुर के ‘बी टू बाइपास’ चौराहे की बदल गई तस्वीर, देखें

Story Loader