21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉरेंस गैंग के मास्टरमाइंड और डिब्बा कॉल करवाने वाले ने उगले कई राज, दुबई से भागे वीरेन्द्र की तलाश में जुटी AGTF

गैंगस्टर लॉरेंस व रोहित गोदारा के लिए दुबई में गुर्गों को शरण देने वाले मास्टरमाइंड इलियास व आदित्य जैन से कई चौंकाने वाले खुलासे किए है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस व रोहित गोदारा के लिए दुबई में गुर्गों को शरण देने वाला मास्टरमाइंड सीकर के रामगढ़ सेठान निवासी इलियास व कुचामन निवासी आदित्य जैन से गैंग के अन्य गुर्गों की कई जानकारी सामने आई है। पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की बनी एसआइटी आरोपी इलियास व आदित्य से पूछताछ कर रही है।

एजीटीएफ ने दुबई से राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में व्यापारियों व रसूखदारों को रंगदारी के लिए डिब्बा कॉल करवाने के मामले में आदित्य जैन को 4 अप्रेल को गिफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी इलियास भी दुबई छोडक़र सीकर आ गया।

एजीटीएफ को आरोपी इलियास के सीकर आने की भनक लगी, तब उसे 10 अप्रेल को सीकर से गिरफ्तार किया था। तभी से आरोपी एजीटीएफ की एसआइटी के रिमांड पर हैं। आदित्य की रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को न्यायालय में उसे पेश किया गया, जहां से उसे 21 अप्रेल तक पुन: रिमांड पर सौंपा है।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने भारत और दुबई में अन्य गुर्गों की जानकारी दी है। एजीटीएफ टीम ने अभी इन गुर्गों के नाम गोपनीय रखे हैं और लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग से जुड़े इन गुर्गों की भूमिका की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: शारजाह पुलिस में था लॉरेंस गैंग का गुर्गा, दुबई में गैंगस्टर को देता शरण, सीकर में दबोचा

दुबई से भागे वीरेन्द्र की तलाश

आरोपी इलियास ने दुबई में आदित्य जैन के पकड़े जाने के बाद रंगदारी के लिए धमकी देने वाले वीरेन्द्र चारण को इसकी सूचना दी। इसके बाद वीरेन्द्र चारण दुबई छोडक़र चला गया। अब एजीटीएफ वीरेंद्र चारण की तलाश में जुटी है कि वह दुबई से किस देश में गया। दुबई में अभी गैंग के लिए कौन-कौन लोग काम कर रहे हैं। इन सबकी सूची तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कौन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा ‘टोनी’? जिसे AGTF ने दुबई से किया गिरफ्तार, नागौर से है ये कनेक्शन