24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फॉक्सकॉन को राजस्थान लाने की बुनियाद कर रहे तैयार, निवेश का न्योता

एप्पल मोबाइल की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर कंपनी फॉक्सकॉन उत्तर भारत में निवेश की संभावना तलाश रही है। कंपनी को राजस्थान में लाने के लिए राज्य सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है। उद्योग विभाग ने इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करके उन्हें प्रदेश में आने का न्योता दिया है। इसके लिए यहां निवेश करने से होने वाले फायदे भी गिनाए गए हैं। संभावित सुविधाओं की सूची दी गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Apr 27, 2025

फॉक्सकॉन की उत्तर भारत में विस्तार की तैयारी

कंपनी को बताया राजस्थान निवेश के लिए बेहतर विकल्प

सेमीकंडक्टर निर्माण, आरएंडडी, डिजाइन और असेंबल को लेकर व्यापारिक जमीन तलाश रही

जयपुर. एप्पल मोबाइल की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर कंपनी फॉक्सकॉन उत्तर भारत में निवेश की संभावना तलाश रही है। कंपनी को राजस्थान में लाने के लिए राज्य सरकार ने भी कवायद शुरू कर दी है। उद्योग विभाग ने इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करके उन्हें प्रदेश में आने का न्योता दिया है। इसके लिए यहां निवेश करने से होने वाले फायदे भी गिनाए गए हैं। संभावित सुविधाओं की सूची दी गई है।

राज्य सरकार राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम के तहत कस्टमाइज्ड पैकेज देने को भी तैयार है। इसके तहत एसजीएसटी राशि के बड़े हिस्से का पुनर्भरण, सस्ती दर पर भूमि आवंटन, नि:शुल्क भू-रूपांतरण, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी फ्री, टर्नओवर लिंक जैसी बड़ी छूट शामिल हैं। साथ ही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट से जुड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। फॉक्सकॉन के प्रतिनिधियों ने कारोबार विस्तार के लिए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश का दौरा भी किया था।

फॉक्सकॉन की मंशा: फॉक्सकॉन भारत में अपने सेमीकंडक्टर निर्माण, आर एंड डी, डिजाइन और असेंबल को लेकर पूरे वैल्यू चेन का विस्तार करना चाहता है। कंपनी भारत में अपने आइ फोन निर्माण को 25-30 मिलियन यूनिट तक ले जाने की योजना पर काम कर रही है। भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से बढ़ रहा है।

प्रदेश की उम्मीद: कंपनी राजस्थान में यूनिट लगाती है तो इससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं और प्रदेश सेमीकंडक्टर व मोबाइल असेंबल सेक्टर में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

इस तरह बताया प्रदेश को निवेश का बेहतर विकल्प

-राजधानी दिल्ली के नजदीक ही भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र है। औद्योगिक निवेश क्षेत्र में तत्काल यूनिट लगाई जा सकती है।

-खुशखेडा-भिवाड़ी-नीमराना निवेश क्षेत्र तैयार किया जा रहा। इसका एरिया 558 हेक्टेयर है।

-जोधपुर-पाली-मारवाड़ स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन बनाने का काम शुरू। यह प्रोजेक्ट 3100 हेक्टेयर में फैला होगा।

-दूसरे राज्यों के मुकाबले यहां बेहतर कानून व्यवस्था।

-हरियाणा, गुरुग्राम से अपेक्षाकृत भूमि खरीद दर सस्ती है।

-एनसीआर में कई शहर शामिल होने का लाभ।

-रोड और रेल नेटवर्क भी बेहतर है।

-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कारण मुंबई से भी सीधी कनेक्टिविटी।

-डीएमआइसी (दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) से जुड़ाव।

-मजबूत लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है।

-ज्यादातर शहरों और उससे सटे इलाकों में पहले से बड़े औद्योगिक क्षेत्र विकसित।

बड़े निवेशक राजस्थान में निवेश के लिए आ रहे हैं। फॉक्सकॉन कंपनी के प्रतिनिधियों से भी संपर्क किया है। उन्हें बताया गया कि राजस्थान किस तरह औद्योगिक हब बन रहा है और कंपनी कैसे बेहतर निवेश कर सकती है।

-अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग