
एलडीसी भर्ती 2018 बैकलॉग के अभ्यर्थियों की सूची जारी
जयपुर.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी भर्ती 2018 के शेष 6 पदों और बैकलॉग के 172 पदों के लगभग डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया है। चयन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि प्रशासनिक सुधार विभाग ने नि:शक्तजन अभ्यर्थियों के पूर्व बैकलॉग को पूर्ण करने के लिए परीक्षा की रिजर्व या वेटिंग सूची से पात्र नि:शक्तजनों की श्रेणियों में इंटरचेंज करते हुए नाम की अभिशंसा भेजने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लिखा है। इसी क्रम में यह कवायद की गई है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की तारीख और अन्य जानकारी अलग से घोषित की जाएगी। साथ ही कोर्ट केस और प्रोविजनल रखे गए दो अभ्यर्थियों की पदस्थापन हेतु अनुशंसा भेजी गई है। वहीं बोर्ड ने चार अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर कहा है कि टीएसपी में सामान्य श्रेणी के पदों की संख्या कम हो जाने के कारण पूर्व में की गई अभिशंसा वापस ले ली गई है।
Published on:
01 Jun 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
