24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलडीसी भर्ती 2018 बैकलॉग के अभ्यर्थियों की सूची जारी

टीएसपी में सामान्य श्रेणी के पदों की संख्या कम हो जाने के कारण पूर्व में की गई अभिशंसा वापस ली

less than 1 minute read
Google source verification
एलडीसी भर्ती 2018  बैकलॉग के अभ्यर्थियों की सूची जारी

एलडीसी भर्ती 2018 बैकलॉग के अभ्यर्थियों की सूची जारी

जयपुर.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी भर्ती 2018 के शेष 6 पदों और बैकलॉग के 172 पदों के लगभग डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया है। चयन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि प्रशासनिक सुधार विभाग ने नि:शक्तजन अभ्यर्थियों के पूर्व बैकलॉग को पूर्ण करने के लिए परीक्षा की रिजर्व या वेटिंग सूची से पात्र नि:शक्तजनों की श्रेणियों में इंटरचेंज करते हुए नाम की अभिशंसा भेजने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लिखा है। इसी क्रम में यह कवायद की गई है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की तारीख और अन्य जानकारी अलग से घोषित की जाएगी। साथ ही कोर्ट केस और प्रोविजनल रखे गए दो अभ्यर्थियों की पदस्थापन हेतु अनुशंसा भेजी गई है। वहीं बोर्ड ने चार अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर कहा है कि टीएसपी में सामान्य श्रेणी के पदों की संख्या कम हो जाने के कारण पूर्व में की गई अभिशंसा वापस ले ली गई है।