11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ‘मैं अध्यक्ष और CM के साथ’, जूली की सत्ता पक्ष से अपील; बोले- सारे घटनाक्रम को भुलाकर करें नई शुरुआत

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सत्ता पक्ष से अपील की है।

2 min read
Google source verification
tikaram jully

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध को आज 6 दिन हो गए है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगा रहे है। पहले विपक्ष ने मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर सदन में जमकर हंगामा मचाया। लेकिन अब पीसीसी चीफ डोटासरा की स्पीकर देवनानी पर टिप्पणी से मामला गरमा गया।

हालांकि डोटासरा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 'कल अध्यक्ष महोदय को एक समाचार पत्र में छपी कपोल-कल्पित ख़बर पर भावुक देखकर मन को कष्ट पहुंचा है। वासुदेव देवनानी जी अच्छे एवं नेक इंसान हैं लेकिन बिना तथ्यों को जाने एवं बिना दूसरे पक्ष की सुने अवास्तविक हवाई ख़बर पर यूं प्रतिक्रिया देंगे यह अपेक्षा से परे है। कहा- फिर भी उन्हें कष्ट पहुंचा है, तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलकर खेद प्रकट करूंगा।'

विधानसभा में गतिरोध को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा में गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी ने प्रयास किया, यह गतिरोध टूटे, लेकिन टूट नहीं पाया। आज महाशिवरात्रि का पर्व है, जो हमें त्याग और कर्त्तव्य की सीख देता है। जिस तरह भगवान शंकर ने संसार की भलाई के लिए हलाहल विष का पान किया, उसी तरह हमें भी जनहित के लिए व्यक्तिगत हित, मान, अपमान और हठधर्मिता को भुला कर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास करना होगा।

'हमें निभानी होगी शंकर की भूमिका'- जूली

उन्होंने आगे कहा कि हमें प्रदेशहित में सारे घटनाक्रम को भुलाकर नई शुरुआत करनी चाहिए। इसके लिए हम सभी को शंकर की भूमिका निभानी होगी। हमें भी राजस्थान की 8 करोड़ जनता के हित में अपमान रूपी विष पीना होगा और लंबे समय से चल रहे गतिरोध को तोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में गतिरोध पर मांफी मांगने के लिए तैयार डोटासरा, लेकिन रख दी बड़ी शर्त; बोले- बिना तथ्यों के दी प्रतिक्रिया

कहां अटका है मामला?

21 फरवरी को विधानसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा मचाया। स्पीकर देवनानी ने कांग्रेस विधायकों के आसन तक आकर नारेबाजी करने पर 6 विधायकों को निलंबित कर दिया। सदन में विपक्ष के धरने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच माफी मांगने को लेकर सहमति बनी। ऐसे में डोटासरा का कहना है कि मैंने विधानसभा में खेद प्रकट कर दिया। लेकिन, मंत्री अविनाश गहलोत ने माफी नहीं मांगी।

वहीं, सोमवार को डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद मामला पलट गया। ऐसे में सत्ता पक्ष डोटासरा से बिना शर्त माफी चाहता है। लेकिन विपक्ष मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मंगवाना चाहता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग