चीन के एक शहर से पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोनावायरस (Coronavirus) से अभी तक 45 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। कोरोनावायरस ने दुनियाभर में हजारों लोगों की जान ले ली है। इस कोरोनावायरस से दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (mwc 2020) रद्द हो गया है। इसी बीच चीन ने एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है जो यह बता देगा कि आप कोरोना वायरस के संपर्क में आए हैं या नहीं
[MORE_ADVERTISE1]
चीन ने लॉन्च किया कोरोना वायरस क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर एप
चीनी सरकार ने कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जिस एप को पेश किया है उसका नाम 'क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर'
रखा गया है। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे जो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो यह आपको अलर्ट
करेगा और पास के किसी अस्पताल में जाने की सलाह देगा।
QR कोड स्कैन करके करना होगा रजिस्टर्ड
इस एप से अपनी जांच करने के लिए यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat जैसे एप के क्यूआर कोड को स्कैन
करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और नाम के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। इस एप को चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स
टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर तैयार किया है। अब सवाल यह है कि आखिर यह एप काम कैसे करता है और
कोई एप कैसे बता सकता है कि आपको कोरोना वायरस है या नहीं?
कैसे काम करता है क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर एप
चीन की सरकार ने इस बात की जानकारी तो नहीं दी है कि आखिर यह एप किस आधार पर कोरोना वायरस की जानकारी
देता है, लेकिन इस एप की सिक्योरिटी को लेकर सवाल जरूर उठने लगे हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह एप
लोकेशन के आधार पर आपको बताता है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।
दरअसल यह एप आपकी लोकेशन हिस्ट्री चेक करता है और जैसे ही इसको पता चलता है कि आप ऐसे इलाके में गए थे
जहां कोरोना वायरस है तो यह एप आपको अलर्ट करेगा। लेकिन इस एप के जरिए सरकार को आपकी पूरी गतिविधियों की
जानकारी मिल जाएगी कि आप कब और किस वक्त कहां पर थे।
चीन की सरकार ने बनाया ऐप
यह ऐप नेशनल हेल्थ कमीशन ऑफ चाइना और चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप कॉर्पोरेशंस ने बनाया है। नेशनल हेल्थ कमीशन
ऑफ चाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इस ऐप के जरिए लोग अलीपे, वीचैट और QQ जैसे मोबाइल ऐप्स पर
QR कोड भी स्कैन कर सकते हैं। अपने नाम और आईडी नंबर से यूजर यह पता कर सकते हैं कि वे किसी कॉमन जगह
जैसे ऑफिस, क्लासरुम, ट्रेन या फ्लाइट पर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए हैं।
coronavirus है या नहीं जानें इस App से...(TN)
*****************
Vivo iQOO 3 भारत में 17 फरवरी को होगा लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) का iQOO ब्रैंड भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है। वीवो पहली बार
अपने सब-ब्रैंड iQOO की ब्रैंडिग के साथ iQOO 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। अब इस स्मार्टफोन का टीजर
भी फ्लिपकार्ट पर नजर आया है। फ्लिपकार्ट पर टीजर पेज से यह पता चलता है कि भारत में यह स्मार्टफोन 17 फरवरी
को पेश किया जाएगा। हालांकि टीजर पेज पर फोन का नाम नहीं दिया गया है लेकिन टीजर पेज पर 'Q' लेटर नजर
आ रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आईक्यू 3 ही लॉन्च करेगी।
वीवो के इस फोन में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। G कनेक्टिविटी के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
वाला यह पहला फोन होगा जो भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। इस फोन के बारे में लीक्स भी लगातार सामने आ रही हैं।
अब कंपनी ने इस फोन का ऑफिशल टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर से पता चलता है कि फोन में 48MP का
प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा।
फोन में मिलेगी 12GB रैम
यह एक 5G फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो 55W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वीवो iQOO 3 स्मार्टफोन को
सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। यहां इस फोन की तस्वीर तो नहीं थी, हालांकि फोन की डीटेल्स दी
हुई थी। इस फोन का वजन 214.5 ग्राम होगा और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें 12
जीबी तक की रैम मिलेगी।
इन खूबियों से लैस होगा iQOO 3
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो के इस फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया होगा। डिस्प्ले का रेजॉलूशन
1080 X 2400 पिक्सल होगा। इसका डिस्प्ले पंच-होल कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।
फोन में 2.84 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी, 8 जीबी
और 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी व 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है।