
Video: जयपुर में मात्र 15 मिनट में लुट गया बैंक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जयपुर. जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने यू-ट्यूब देख कर मरूधरा ग्रामीण बैंक, सायपुरा में लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जमवारामगढ़ निवासी सुभाष मीणा (25) और सांगावाला आमेर निवासी गिर्राज मीणा (27) हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात के समय धमकाने में इस्तेमाल की गई .32 बोर रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच और (सीएसटी) और जिला विशेष टीम (उत्तर) ने संयुक्त कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया। आरोपियों से लूट की राशि बरामद करने का प्रयास जारी है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने यू-ट्यूब पर फाइनेंस पर काम करने वाले एजेंटों व बैंक में लूट की वारदात से संबंधित समाचार और वीडियो देखे। उसके बाद आरोपियों ने कुछ दिन तक सायपुरा शाखा की रैकी की। वारदात के एक दिन पहले रात को बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी व सायरन के तार भी काट दिए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 4 मई को वारदात अंजाम देने की साजिश रची। बैंक में जब कोई ग्राहक मौजूद नहीं था तब बैंक कर्मचारियों को रिवॉल्वर और चाकू के दम पर बंधक बनाया। दोपहर 2.35 पर 5.66 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
Published on:
07 May 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
