scriptRoad Accident On Tonk Road Of Luxury Car Three Student And One Man Died | दर्दनाक हादसा: 150 की स्पीड से चल रही कार डिवाइडर से भिड़ी, बाहर आकर गिरा इंजन, लग्जरी कार के उड़े परखच्चे | Patrika News

दर्दनाक हादसा: 150 की स्पीड से चल रही कार डिवाइडर से भिड़ी, बाहर आकर गिरा इंजन, लग्जरी कार के उड़े परखच्चे

locationजयपुरPublished: May 03, 2023 03:50:12 pm

Submitted by:

Akshita Deora

Road Accident: थाना इलाके में सोमवार देर रात तीन बजे रिंग रोड पर 150 की स्पीड में दौड़ रही लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार तीन छात्राएं और एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकलकर रोड पर गिर गया।

road_accident_1.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/शिवदासपुरा. Road Accident: थाना इलाके में सोमवार देर रात तीन बजे रिंग रोड पर 150 की स्पीड में दौड़ रही लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार तीन छात्राएं और एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकलकर रोड पर गिर गया। वहीं, एक टायर सवा सौ मीटर दूर जा गिरा। डिवाइडर से टकराते ही कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए, लेकिन तेज गति होने के कारण वह भी जान नहीं बचा पाए। मृतकों में वन स्थली विद्यापीठ की तीन छात्राएं और युवक जयपुर के झोटवाड़ा निवासी था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.