जयपुरPublished: May 03, 2023 03:50:12 pm
Akshita Deora
Road Accident: थाना इलाके में सोमवार देर रात तीन बजे रिंग रोड पर 150 की स्पीड में दौड़ रही लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार तीन छात्राएं और एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकलकर रोड पर गिर गया।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/शिवदासपुरा. Road Accident: थाना इलाके में सोमवार देर रात तीन बजे रिंग रोड पर 150 की स्पीड में दौड़ रही लग्जरी कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार सवार तीन छात्राएं और एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकलकर रोड पर गिर गया। वहीं, एक टायर सवा सौ मीटर दूर जा गिरा। डिवाइडर से टकराते ही कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए, लेकिन तेज गति होने के कारण वह भी जान नहीं बचा पाए। मृतकों में वन स्थली विद्यापीठ की तीन छात्राएं और युवक जयपुर के झोटवाड़ा निवासी था।