26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत के लिए विधायक कोष से दे सकते हैं 20 प्रतिशत राशि

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में राजकीय परिसम्‍पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्यों के लिए विधायक कोष से 20 प्रतिशत राशि दे सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 03, 2023

secretariate.jpg

सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खुलेगा, 58 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में राजकीय परिसम्‍पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्यों के लिए विधायक कोष से 20 प्रतिशत राशि दे सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में हरिपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जीर्ण- शीर्ण भवन का नवीनीकरण विधायक कोष के माध्यम से भी किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से रिपोर्ट लेकर इस विद्यालय के जीर्ण- शीर्ण भवन को गिराकर नया भवन बनाने के प्रयास करेंगे।

जाट ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक रामस्वरूप लाम्बा के प्रश्न का ग्रामीण विकास मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि जिला कलक्टर को पत्र लिखकर भवन बनने तक विद्यालय को पास के किसी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक कोष, समग्र शिक्षा अभियान, नरेगा अथवा डीएमएफटी फण्ड से विद्यालय का नया भवन बनाया जाएगा। इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक लाम्बा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राजकीय परिसम्‍पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्य के लिए विधायक स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना के नवीन नियम बनाने की आवश्‍यकता नहीं है।