
Vande Bharat Ajmer
जयपुर. प्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से दो दिन में 3476 यात्रियों ने सफर किया। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 80 फीसदी से ज्यादा यात्रीभार दर्ज हुआ। हालांकि जयपुर से दिल्ली कैंट जाने वालों की संख्या कम है। जबकि दिल्ली कैंट से आने वालों की संख्या ज्यादा है। रेलवे अधिकारियों को अनुसार पहले दिन वंदेभारत ट्रेन से 569 लोग दिल्ली गए थे जबकि 1155 लोग दिल्ली से आए थे। इसी तरह शुक्रवार को 868 लोगों ने सफर किया जबकि वापसी में 884 लोग आए थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। चेयरकार में सीटें फुल हो रही हैं। एग्जीक्यूटिव श्रेणी में भी अच्छी बुकिंग हो रही है। शनिवार-रविवार को इसमें अच्छा यात्रीभार रहने की उम्मीद है। इधर, पालन व बिजवासन के बीच तकनीकी कार्य के चलते वंदे भारत ट्रेन रविवार व मंगलवार को दिल्ली कैंट की बजाय गुरूग्राम तक जाएगी।
गांधीनगर स्टेशन पर ठहराव की मांग
- इस ट्रेन के गांधीनगर स्टेशन के ठहराव की मांग तेज हो रही है। सफर करने वाले यात्री भी रेलवे अधिकारियों से यह मांग कर रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में सांगानेर व मालवीय नगर विधानसभा के विधायकों ने भी रेल मंत्री के समक्ष गांधीनगर स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई थी।
रेलवे ने 14 ट्रेनों को टाइम टेबल बदला
वंदेभारत ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेलवे ने अजमेर - आगरा फोर्ट, अजमेर - दिल्ली, भुज- बरेली, फुलेरा - जयपुर, हिसार- जयपुर समेत 14 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किए हैं।
Published on:
15 Apr 2023 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
