22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका की मेजबानी में एक बार फिर गरबे में रंग जमाने के लिए तैयार जयपुराइट्स,रजिस्ट्रेशन हुए शुरु

राजस्थान पत्रिका की ओर से पान बहार डांडिया महोत्सव 2017 के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Sep 06, 2017

Registration Start for Dandiya Event in Jaipur by Rajasthan Patrika

फेस्टिवल सीजन को बेहद खास बनाने के लिए जल्द ही डांडिया महोत्सव सेलिब्रेट किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान पत्रिका की ओर से 'पान बहार डांडिया महोत्सव 2017' के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। डांडिया महोत्सव में रंग जमाने के लिए बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन्स तक में इसका उत्साह दिखा दे रहा है, लिहाजा हर कोई रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। जयपुराइट्स फैमिली और ग्रुप में भी रजिस्टे्रशन करवा रहे है। डांडिया महोत्सव के लिए 22 सितम्बर तक चलने वाली 15 दिवसीय ट्रेनिंग क्लासेज जैकब रोड, सिविल लाइंस स्थित शिवम गार्डन में आयोजित की जाएगी। ट्रेनिंग वर्कशॉप में गुजरात के जाने-माने डांडिया ग्रुप के ट्रेनर मॉर्डन एवं पारम्परिक गरबा व डांडिया के नए स्टाइल व स्टेप्स का प्रशिक्षण देंगे। यानी कि लय और ताल के बीच गूंजेगी डांडियों की झंकार। तो तैयार हो जाइए, डांडिया उत्सव में राजसी अंदाज में थिरकने और रंग जमाने के लिए। वर्कशॉप में आठ बैच निर्धारित किए गए हैं। इनमें महिलाओं के लिए अलग से तीन विशेष बैच की सुविधा है। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के पास मुफ्त में दिए जाएंगे।डांडिया महोत्सव 2017 में रजिस्ट्रेशन व इसकी अधिक जानकारी के लिए 9799599101 एवं 9829255222 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन सेंटर्स -

राजस्थान पत्रिका कार्यालय केसरगढ़ - जे के लॉन अस्पताल के सामने, जेएलएन मार्ग
राजस्थान पत्रिका कार्यालय
झालाना - 'पत्रिकायन' ई-५, झालाना संस्थानिक क्षेत्र
टोंक रोड़ - शुभम पब्लिसिटी, बी-49 लालकोठी शॉपिंग सेन्टर, लिबट्री शोरूम के पास, लालकोठी
बड़ी चौपड़ - छाया संचार, माणक चौक पुलिस स्टेशन के पास
मानसरोवर - गोविन्दम, 61/224, रजतपथ चौराहा
शास्त्री नगर - जैन एसटीडी, 36- बी, पीतल फैक्ट्री के पास
सोडाला - मोहित एडवरटाइजिंग, गली न. 1, न्यू सांगानेर रोड़
वैशाली नगर - आदित्य बिजनेस कम्यूनिकेशन, बेसमेंट वैशाली टॉवर, नर्सरी सर्किल
राजापार्क - परनामी एड एंटरप्राइजेज, 161, परनामी मंदिर के पास
सांगानेर - अंकित पब्लिसिटी सेंटर, अखबार वाली गली, एयरपोर्ट सर्किल
मालवीय नगर - गोयल सर्विसेज, 693, सेक्टर-11, मालवीय नगर

ये भी पढ़ें

image