29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदूक रखना होगा अब मंहगा, 30 गुना बढ़ी लाइसेंसी हथियारों की रिन्यू फीस, सरकार कमाएगी बत्तीस करोड़

हथियार लाइसेंस रिन्यू की फीस तीस गुना तक बढ़ी, पहले तीन साल में देय होते थे पैंतालीस रुपए, अब देने पड रहे हैं पंद्रह सौ रुपए

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Dec 29, 2017

Licensing arms Renewed fees increased 30 times New arms license Fees

जयपुर। अगर आपके पास हथियार लाइसेंस है तो यह लाइसेंस आपकी जेब ढ़ीली कर सकता है। लाइसेंस रिन्यू शुल्क के साथ ही अब सरकार ने लाइसेंस पर स्टाम्प ड्यूटी और लेट फीस भी लगा दी है। अगर आप 31 दिसंबर चूकते हैं तो तीन हजार रुपए तक की लेट फीस देय हो सकती है। सरकार ने गुपचुप ये अतिरिक्त शुल्क और फीस बढ़ा दी है, अब लाइसेंस रिन्यू के लिए जाने वाले हथियार मालिकों के पैरों तले जमीन सरक रही है। बड़ी बात यह है कि इसकी कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही है।

तीन साल के लिए होता है लाइसेंस रिन्यू, पहले लगते थे पैंतालीस रुपए अब पंद्रह सौ रुपए -

प्रदेश में हथियार लाइसेंस को लेकर पहले पंद्रह रुपए सालाना लगता था। लाइसेंस रिन्युअल हर तीन साल में किया जाता है। हर तीन साल में लाइसेंस धारकों को पैतालीस रुपए शुल्क देय होता था लेकिन अब सरकार ने इसकी फीस तीस गुना से भी ज्यादा बढ़ा दी है। अब प्रति लाइसेंस रिन्युअल शुल्क पंद्रह सौ रुपए लिया जा रहा है। इस बारे में लाइसेंस धारकों को बताया जा रहा है कि यह केंद्र सरकार की नीति के तहत किया गया है। इस लाइसेंस फीस के अलावा दो अन्य तरह के शुल्क भी देय हैं।

स्टाम्प ड्यूटी अलग से, लेट हुए तो साठ गुना से ज्यादा लेट फीस -

लाइसेंस फीस के साथ ही लाइसेंस धारकों को स्टांप ड्यूटी भी देय है। यह हथियार की किस्म के हिसाब से लगाई गई है। हथियारों की किस्म के आधार पर पांच सौ रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक स्टांप ड्यूटी लगाई जा रही है। यह स्टांप ड्यूटी भी हथियार मालिकों से उसी समय ली जा रही है जब वे हथियार लाइसेंस रिन्युअल कराने आ रहे हैं। इसके साथ ही अगर हथियार लाइसेंस रिन्यु का तय समय निकलता है तो प्रति वेपन तीन हजार रुपए लेट शुल्क अलग से लिया जा रहा है।

हथियार लाइसेंस और वसूली की फैक्ट फाइल -

प्रदेश में वर्तमान में करीब एक लाख चौतीस हजार लोगों के पास हथियार लाइसेंस हैं। ये हथियार लाइसेंस तीन साल के लिए पंद्रह सौ रुपए में रिन्यू किए जा रहे हैं। यह कुल रकम उन्नीस करोड, तियालीस लाख रुपए होती है। इसके बाद प्रत्येक हथियार लाइसेंस करीब एक हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी देय है। इस हिसाब से करीब तेरह करोड़, चालीस लाख और सरकार की जेब में आ रहे हैं। पुलिस अफसरों की मानें तो लाइसेंस रिन्युअल के समय करीब दस हजार से भी ज्यादा लोग लेट फीस से रिन्युअल फीस जमा कराते हैं। तीन हजार रुपए प्रति वेपन के हिसाब से यह लेट फीस तीन करोड़ रुपए पहुंचती है।

Story Loader