
विकास जैन
जयपुर. पोस्ट कोविड का व्यापक असर अलग-अलग बीमारियों में नए ट्रेंड के तौर पर सामने आ रहे हैं। आई फ्लू की तरह ही इस बार गले का संक्रमण भी 10 से 15 दिन तक प्रभावित लोगों को परेशान कर रहा है। चिंता की बात यह है कि दवाइयों का असर भी जल्दी नहीं हो रहा। सवाईमानसिंह अस्पताल सहित अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों के विशेषज्ञों के पास इस तरह के सैकड़ों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। वायरल से ठीक हुए कुछ मरीजों में छालों व स्वाद नहीं आने की समस्या भी बनी हुई है।
वातावरण में उमस के चलते कान में फंगल इंफेक्शन (ऑटोमाइकोसिस) के रोगी भी बढ़े हैं। इस संक्रमण से कान में भारीपन, रिसाव, सूजन व दर्द जैसी समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं।
-----------------
यह ध्यान रखें
विशेषज्ञों के अनुसार हल्की जुकाम या गला खराब होने पर खुद को ही एंटीबॉयोटिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। बिना चिकित्सकीय सलाह के सीधे केमिस्ट से जुकाम-खांसी की दवा जुकाम को गाढ़ा कर देती है और गले में सूखापन भी बढ़ा देती है। जिससे कई बार तकलीफ बढ़ सकती है।
इन बातों का रखें ध्यान
- संयमित खानपान
- तली-भुनी चीजों व गरिष्ठ भोजन नहीं करें
- ठंडी चीजें नहीं खाएं
- धूल-धुआं से बचने के लिए सामान्य मास्क का प्रयोग करें
- भीड़भाड़ से बचें
- पर्याप्त पानी पीयें
- गुनगुने पानी के कुछ घूंट बीच बीच में लेते रहें
- सामान्य पानी की भाप का प्रयोग करें
- कान को सूखा रखें व इसे ईयरबड़, तीली या उंगली से ना छेड़ें
- कान में तेल न डालें, इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है
------------------------
टॉपिक एक्सपर्ट:
वायरस में बदलाव और कमजोर इम्यूनिटी की आशंका
डॉ.शुभकाम आर्य, ईएनटी विशेषज्ञ
कान-नाक-गला के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। एलर्जी-जुकाम, खांसी, गले में दर्द व खराश की समस्या आम तौर पर 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन इस बार स्वस्थ होने में 10 से 12 दिन लग रहे हैं। वायरस में बदलाव के साथ कमजोर इम्यूनिटी भी इसका कारण हो सकते हैं। कोरोना या अन्य वायरल से रिकवर हुए लोग भी मुंह व गले की कई तकलीफ लेकर आ रहे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या अधिक है, जो गले में सूखापन, खराश, मुंह में छाले व स्वाद नहीं आने से पीडि़त हैं। सूखापन व खाने में स्वाद नहीं आने की परेशानी कई महीने बनी रह सकती है।
---------------
इंगेजमेंट: क्या बोले एक्सपर्ट... देखें वीडियो
Published on:
11 Sept 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
