
लिंकन फार्मा देगी 15 फीसदी लाभांश
अहमदाबाद. लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने एक वित्तीय वर्ष में पहली बार 533 करोड़ रुपये के राजस्व और 100 करोड़ रुपये के कर पूर्व लाभ की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान उच्चतम - राजस्व, एबिटा और शुद्ध लाभ के साथ एक वित्तीय वर्ष में अपने सबसे अच्छे परिणामों की सूचना दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 15 फीसदी लाभांश, 1.50 रुपये प्रति शेयर की सिफारिश की है। कंपनी के एमडी महेंद्र पटेल ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि विकास की गति जारी रहेगी। पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने मुनाफे में 17.35% सीएजीआर और बिक्री में उच्च एकल अंकों की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी वित्त वर्ष 18 में अपने लाभ मार्जिन को लगभग 9.88% से बढ़ाकर वित्त वर्ष 23 में 14.88% से अधिक करने में सफल रही है। कंपनी की तरलता की स्थिति एक मजबूत नींव पर है, जो स्वस्थ नकदी संचय, गैर-अवधि ऋण और स्वस्थ रिटर्न अनुपात द्वारा समर्थित है।
Published on:
26 May 2023 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
