
शराब ठेकेदारों ने की पेनल्टी माफ व पुलिस हस्तक्षेप बंद करने की मांग
जयपुर। शराब ठेकेदारों की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई गई है। शराब ठेकेदारों का आरोप है कि सरकार ने राजस्व के चक्कर में उन्हें बर्बाद कर दिया है। शराब ठेकेदारों की ओर से मंगलवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के बाद आबकारी आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष पंकज धनखड़ ने कहा कि आबकारी विभाग ने हर साल शराब की गारंटी बढ़ाई। जितनी शराब उठाव की गारंटी इस वर्ष है। उससे आधी शराब भी नहीं बिक रही है। शराब ठेकेदार पेनल्टी के डर से खरीद से 30 प्रतिशत कम दर पर शराब बेच रहे है।जिसके चलते पिछले 3-4 सालों में शराब के सभी ठेकेदार आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए। इस वर्ष भी अधिकांश ठेकेदारों की गारंटियां टूट रही है। सरकार से मांग है कि इस वर्ष की शराब गारंटी पूर्णतया समाप्त की जाएं। साथ ही पिछले वर्षो की सभी प्रकार की पेनल्टी समाप्त की जाएं। शराब ठेकेदारों को पॉलिसी के अनुसार 25 प्रतिशत कमिशन दिया जाएं। वहीं शराब ठेको पर पुलिस का हस्तक्षेप पूर्णतया बंद किया जाएं। सम्मेलन में प्रदेश संगठन मंत्री जयसिंह गुर्जर, प्रदेश महासचिव मनोहर सिंह भाटी व अन्य मौजूद रहे।
Published on:
05 Oct 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
