28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जियों की आड़ में शराब तस्करी: अवैध शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर शाहपुरा जिले की रायला थाना पुलिस ने बुधवार देर रात अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों से लोड पिकअप गाड़ी जप्त कर वार्ड नम्बर (28) चौमू निवासी आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ पुत्र बुद्धि प्रकाश (32) को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 05, 2023

सब्जियों की आड़ में शराब तस्करी: अवैध शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

सब्जियों की आड़ में शराब तस्करी: अवैध शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर शाहपुरा जिले की रायला थाना पुलिस ने बुधवार देर रात अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों से लोड पिकअप गाड़ी जप्त कर वार्ड नम्बर (28) चौमू निवासी आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ पुत्र बुद्धि प्रकाश (32) को गिरफ्तार किया है। पिकअप में विभिन्न ब्रांड की राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 75 कार्टून लोड थे। इसकी बाजार में कीमत करीब 9 लाख रुपए है।
पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसकी निरंतरता में क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के कांस्टेबल नरेश कुमार को अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली।
एडीजी एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा व राजेश मलिक के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश की टीम गठित कर आसूचना को डवलप करने रवाना किया गया। सूचना पुख्ता होने पर एसएचओ रायला को जानकारी दी गई।

एसएचओ महावीर प्रसाद मय टीम द्वारा सूचना पर नेशनल हाईवे पर नानकपुरा चौकी के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान गुलाबपुरा की और से आ रही संदिग्ध बोलेरो पिकअप को बमुश्किल रुकवाया गया। तलाशी लेने पर लौकी की सब्जी की थैलियां के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन दिखाई दिए। इनमें रॉयल स्टैग व्हिस्की की बोतल के पांच कार्टन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतल के तीन कार्टन, ऑल सेशन्स व्हिस्की के पव्वों के 14 कार्टन, रॉयल चैलेंज व्हिस्की के पव्वों के 15 कार्टन, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के पव्वों के 38 कार्टन कुल 75 कार्टून थे।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बोलेरो पिकअप का मालिक है। थाना रींगस जिला सीकर निवासी सुरेश और विनोद मीणा ने जोबनेर रोड रेनवाल के पास से उसकी गाड़ी में शराब लोड की थी। इस पर आरोपी अशोक कुमार जांगिड़ को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। सुरेश और विनोद मीणा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भेजी गई है।

Story Loader