
जयपुर. राजस्थान पत्रिका का 68वां स्थापना दिवस रविवार को अल्बर्ट हॉल के सामने मनाया जा रहा हैं। स्थापना दिवस समारोह को लेकर जयपुराइट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। आयोजन की शुरुआत चंग महोत्सव से और आतिशबाजी का आगाज 21 तोपों की गर्जना से हुआ। ऊंचाई पर गुलाल से बनने वाले आकर्षक नजारे देखने को मिले।
आसमां में बनने वाला इन्द्रधनुष किसी आकर्षण से कम नहीं था और बीच-बीच में फूलों की वर्षा भी हुई। कई फीट ऊपर चमकते नारियल के पेड़, नियाग्रा फॉल,नीचे गिरतीं अशर्फियां जैसे आइटम ने हैरान कर दिया। यहां गुलाल आतिशबाजी और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। शेखावाटी सांस्कृतिक कला मंदिर के कलाकारों ने ढप चंग की प्रस्तुति दी । कहीं आसमान में चांद तारे उतरेंगे तो कहीं आकाश में गर्जना होती हुई नजर आएगी। आपको बता दें की ये आतिशी नजारे कई किलोमीटर की दूरी तक दिखे और कार्यक्रम का पूरा शहर साक्षी बना।
Published on:
05 Mar 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
