11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में इन किसानों को किया ऋण माफी योजना के दायरे से बहार, अब नहीं मिलेगा इनको ये लाभ

प्रदेश में इन किसानों को किया ऋण माफी योजना के दायरे से बहार, अब नहीं मिलेगा इनको ये लाभ  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jun 03, 2018

kisan ka loan

loan mafi yojana

जयपुर

प्रदेश में चल रहे फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिला प्रमुख एवं बैंकों के पदाधिकारियों को ऋण माफी का लाभ नहीं मिलेगा। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने फसल ऋण माफी योजना के मामले में बताया कि राजस्थान फसल ऋण माफी योजना, 2018 के तहत पात्र किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया गया है। सभी बैंकों यथा सार्वजनिक, प्राईवेट, सहकारी बैंक इत्यादि के पदाधिकारी, कार्मिक एवं पेंशनर्स किसानों को योजना से अलग कर दिया गया है। ऎसे किसानों को ऋण माफी का लाभ नहीं मिलेगा।

इनको नहीं मिलेगा ऋण माफी योजना का लाभ

सहकारिता रजिस्ट्रार राजन विशाल ने बताया कि इसी प्रकार राज्य एवं केन्द्रीय स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारी, कार्मिक एवं पेंशनर्स किसान भी फसल ऋण माफी योजना, 2018 के पात्र नहीं माने जायेंगे। इसके अलावा पंचायतीराज संस्थाओं के कार्मिक एवं पंचायत समिति के वर्तमान प्रधान और जिला परिषद के वर्तमान जिला प्रमुख किसान भी योजना के पात्र नहीं होगें।

READ : केंद्र सरकार ने प्रदेश के तीन विश्वविद्यालय को दी बड़ी सौगात, जारी की 187 करोड़ रुपए की स्वीकृत

साथ ही सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं के पूर्णकालिक कार्मिक भी अब योजना का हिस्सा नहीं होगें। उन्होंने बताया कि निर्धारित की गई श्रेणियों में आश्रित किसानों को भी योजना के अन्तर्गत देय लाभ से पृथक किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये परिपत्र जारी कर दिया गया है तथा सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देश दे दिये गये हैं।

READ :राजस्थान में यहां हुआ अनोखा मामला, गांव वालों ने लूटे आम, फिर पुलिस से हुई तकरार

आपको बता दें कि जिला प्रमुख एवं बैंकों के पदाधिकारियों, बैंकों, पंचायती राज एवं सहकारी संस्थाओं के कार्मिक को भी योजना से बाहर किया है। इन सभी को अब फसल ऋण माफी योजना, 2018 के दायरे से बहार कर दिया है अब इनको ऋण माफ़ी संबंधी कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।