
evm
जयपुर 23 नवंबर
प्रदेश में 49 निकाय प्रमुखों के चुनाव के लिए सियासत जारी है और आज उम्मीदवारों के नाम वापसी का दिन है। मध्यान्ह तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। निकाय प्रमुख के लिए 155 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे है। निकाय प्रमुख के लिए मतदान 26 नवंबर को होगा और इसके बाद मतगणना होकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। उपाध्यक्ष का चुनाव 27 नवंबर को किया जाएगा। प्रदेश की 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में सदस्य पद के लिए 16 नवंबर को चुनाव हुआ था। नतीजे 19 नवंबर को घोषित किए गए थे। इसमें 20 निकायों में कांग्रेस और छह में भाजपा को बहुमत दिला था। शेष निकायों में दोनों दलों की गाड़ी निर्दलीयों के भरोसे है।
निकाय प्रमुख पदों के लिए अजमेर की ब्यावर नगर पालिका से 7, पुष्कर नगर पालिका से 2, नसीराबाद से 3, अलवर नगर परिषद से 2, भिवाड़ी नगर परिषद से 3 ने पर्चा भरा है। इसके अलावा अलवर की थानागाजी नगर पालिका से 5, बांसवाड़ा नगर परिषद से 2, बांसवाड़ा की परतापुर गढ़ी नगर पालिका से 2, बारां जिले के छबड़ा नगर पालिका से 7, मांगरोल से 2, बाड़मेर नगर परिषद से 2, बालोतरा नगर परिषद से 3, भरतपुर नगर निगम से 4 और भरतपुर की रूपवास नगर पालिका से 3 उम्मीदवारों ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इसी तरह बीकानेर नगर निगम से 2, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से 2, निंबाहेड़ा नगरपालिका से 2, रावतभाटा नगरपालिका से 2, चूरू नगर परिषद से 3, चूरू की राजगढ़ नगर पालिका से 8, दौसा की महुआ नगर पालिका से 3, गंगानगर नगर परिषद से 5, गंगानगर की सूरतगढ़ नगरपालिका से 3, हनुमानगढ़ नगर परिषद से 2, जैसलमेर नगर परिषद से 6, जालौर की भीनमाल नगरपालिका से 2, जालौर नगर परिषद से 3, झुंझुनूं की बिसाउ से 4, झुंझुनूं नगर परिषद 5, पिलानी से 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है।
इसी तरह जोधपुर की फलौदी से 2, कोटा की कैथून नगर पालिका से 2, सांगोद से 2, नागौर की डीडवाना नगरपालिका से 4, मकराना नगर परिषद से 4, पाली नगर परिषद से 2, पाली की सुमेरपुर नगर पालिका से 3, राजसमंद की आमेट नगर पालिका से 2, नाथद्वारा से 3 नेताओं ने पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ सीकर की नीमकाथाना नगरपालिका से 2, सीकर नगर परिषद से 3, सीकर की खाटू श्यामजी नगर पालिका से 2, सिरोही की माउंट आबू नगर पालिका से 3, पिंडवाड़ा नगर पालिका से 4, शिवगंज नगर पालिका से 4, सिरोही नगर परिषद से 2, टोंक नगर परिषद से 2, उदयपुर की कानोड नगरपालिका से 3 और उदयपुर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
Published on:
23 Nov 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
