20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

76 लोक परिवहन बसें सीज, 515 के चालान

  - परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग सख्त- 2266 लोक परिवहन बसों की जांच, 97 बाल वाहिनियों के बनाए चालान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Feb 21, 2022

bus.jpg

जयपुर, 21 फरवरी। परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग अब और सख्त हो गया है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया रविवार के दिन प्रदेश में 2266 लोक परिवहन बसों की जांच की गई। नियमों को दरकिनार संचालित 515 बसों के चालान बनाये गये, जबकि कड़ी कार्रवाई करते हुए 76 बसों को सीज कर दिया गया।

दो दिन में 2945 बाल वाहिनियों की जांच

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में नियम विरूद्ध संचालित बाल वाहिनियों के खिलाफ भी सघन जांच अभियान चल रहा है। इसमें शनिवार को 2576 बाल वाहिनियों की जांच कर 616 चालान बनाये गए और 149 को सीज किया गया। वहीं, रविवार को भी 369 की जांच कर 97 पर चालान की कार्रवाई की गई।

आरटीओ, डीटीओ को सघन जांच के निर्देश

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग आयुक्त ने बताया कि सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें चाहे लोक परिवहन बसें हो या फिर बाल वाहिनियां और अन्य परिवहन संसाधन, नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों, (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारियों (डीटीओ) को जांच अभियान निरंतर चलाने के निर्देश दिये हैं। सोनी ने बाल वाहिनियों में स्पीड गवर्नर, फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक के पास वैध ड्राइविंग लाईसेंस सहित अन्य नियमों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

अब हेलमेट की गुणवत्ता जांच के लिए चलेगा अभियान

प्रदेशभर में अब बिना आईएसआई मार्क (नॉन स्टैंडर्ड) वाले हेलमेट बेचने वालों और उपयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और पुलिस विभाग मिलकर अगले महीने से ही सघन जांच अभियान चलाएंगे। हालांकि इस अभियान से पहले विशेष अभियान चलाकर हेलमेट निर्माताओं और वाहन चालकों को स्टैंडर्ड हेलमेट ही उपयोग में लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।