26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में 13 लोकसभा सीटों पर इन प्रत्याशियों को हरी झंडी, 12 सीटों पर एक नाम पर नहीं बन सकी सहमति

देश में भाजपा के प्रति बने सकारात्मक माहौल को देखते हुए यह भी संभावना है कि ज्यादातर सांसदों को फिर से चुनाव लड़वाया जाए...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 20, 2019

BJP

- अरविंद सिंह शक्तावत

जयपुर।

भाजपा में प्रदेश की लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2019) को लेकर प्रत्याशी चयन का मामला अंतिम चरण में है। कोर कमेटी के सदस्यों की मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन महामंत्री रामलाल के साथ विस्तार से चर्चा हुई।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार देर रात हुई बैठक में सभी 25 सीटों पर चर्चा हो गई और बताया जा रहा है कि 13 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी गई है। इन 13 में से 11 लोकसभा पर सांसदों को फिर से चुनाव लड़वाने का निर्णय किया गया है। बाकी बची 12 सीटों पर एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी है, जिससे इन सीटों पर होली बाद फिर से चर्चा होगी। वहीं देश में भाजपा के प्रति बने सकारात्मक माहौल को देखते हुए यह भी संभावना है कि ज्यादातर सांसदों को फिर से चुनाव लड़वाया जाए। पहले चर्चा थी कि 12-13 सांसदों को ही दोबारा मौका मिलेगा, लेकिन अब यह आंकडा 15 के पार जाएगा।

भाजपा का संभावित पैनल (Lok Sabha Election 2019 BJP Candidates)
जयपुर— रामचरण बोहरा, राघव शर्मा,
जयपुर ग्रामीण— राज्यवर्धन सिंह
टोंक— सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सुनीता बैंसला
अजमेर—भागीरथ चौधरी, बीपी सारस्वत
राजसमंद— दीया कुमारी, भंवर सिंह पलाड़ा
चित्तौडगढ़़— सीपी जोशी, इंदर मल सेठिया
भीलवाड़ा— सुभाष बहेडिय़ा, लक्ष्मीनारायण डाड
सीकर— हरिराम रिणवा, झाबर सिंह खर्रा, सुमेधानन्द
चूरू— सतीश पूनिया, राहुल कस्वां
श्रीगंगानगर— निहाल चंद मेघवाल, कैलाश मेघवाल
बीकानेर— अर्जुन राम मेघवाल, विमला (पूर्व विधायक विश्नवनाथ मेघवाल की पत्नी)
झालावाड़— दुष्यंत सिंह
जोधपुर— गजेन्द्र सिंह शेखावत, जसवंत विश्नोई,
पाली— पीपी चौधरी, माधो सिंह दीवान, केसाराम चौधरी
जालोर—सिरोही— देवजी पटेल, मेघराज चौधरी, जीवाराम चौधरी
बाड़मेर— एनआर चौधरी, महेन्द्र चौधरी, कैलाश चौधरी
झुंझुनूं— संतोष अहलावत, दशरथ सिंह, पूरण मल सैनी
दौसा— ब्रजमोहन मीणा, रामकिशोर मीणा, प्रेम प्रकाश (भाजपा के बागी विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की पत्नी)
कोटा—ओम बिड़ला
उदयपुर— अर्जुन मीणा, चुन्नीलाल गरासिया
बांसवाडा— मान शंकर निनामा, मुकेश रावत
नागौर— सीआर चौधरी, लक्ष्मण मुंडेर
भरतपुर— रणजीता कोली, ग्यारसाराम कोली
करौली—धौलपुर— मनोज राजोरिया, हड्डीराम जाटव, मांगी लाल जाटव
अलवर— बाबा बालकनाथ, रामहेत यादव