
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदान दिवस नजदीक आने के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियों को और बढ़ाया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक के लिए मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा। सुबह 7 से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से पौधरोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा। नवविवाहित वर-वधू की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती की ओर से मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा।
प्रथम चरण के तहत मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों में आओ बूथ चलें अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए 7 और 14 अप्रेल को बूथ स्तरीय कार्यक्रम होंगे। अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका और मतदाता पर्ची के वितरण सहित अन्य गतिविधियां होंगी। वोटर गाइड में ईवीएम और वीवी पैट का उपयोग करते हुए वोट देने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। वोटर गाइड में चित्रों के जरिये मतदाता ईवीएम से कैसे मतदान करें और सुविधा ऐप की जानकारी दी गई है।
Published on:
05 Apr 2024 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
