
लोकसभा चुनाव 2024: '...मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है', चूरू की रैली में विपक्ष पर भी साधा निशाना
जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चुरू में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वे आज चूरू में तो कल अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील करेंगे। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ' ..मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है, मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा...। '
'भाजपा घोषणा पत्र नहीं, संकल्प पत्र जारी करती'
इधर, कांग्रेस पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सभा में मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं, संकल्प पत्र जारी करती है। गौरतलब है कि देश में कुल सात चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल को होगा। वहीं आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होना है। वहीं वोटों की गिनती का काम 4 जून को संपन्न होगा।
कस्वां का टिकट कटने से बनी हॉट सीट
लोकसभा चुनाव में चूरू प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार ओलंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझडिय़ा पर दांव खेला है। इससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम कर भाजपा को चुनौती दी है। ऐसे में जातिगत समीकरणों में उलझा ये चुनाव काफी कड़ा हो गया है।
Updated on:
05 Apr 2024 01:52 pm
Published on:
05 Apr 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
